क्रिकेट के 5 ऐसे रिकॉर्ड जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे

India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final

#2. इकलौता स्पिनर जिसने वर्ल्ड कप मैच में पहली गेंद फेंकी है- इमरान ताहिर:

England v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप मैच में पहली गेंद फेंकी है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाजी पारी की शुरुआत करके यह रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में उन्होंने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा था।

#1. इकलौती टीम जो सभी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल हारी हो- इंग्लैंड:

ICC World Twenty20 India 2016: Final - England v West Indies

क्रिकेट की जन्मदाता इंग्लैंड अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। वे वर्ल्ड कप 1979, वर्ल्ड कप 1987 और वर्ल्ड कप 1992 का फाइनल हारे। इसके बाद इंग्लैंड टीम को साल 2004 और साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि साल 2010 और साल 2016 के वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में भी यह टीम हार चुकी है।

Quick Links