#2. इकलौता स्पिनर जिसने वर्ल्ड कप मैच में पहली गेंद फेंकी है- इमरान ताहिर:
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ऐसे स्पिनर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप मैच में पहली गेंद फेंकी है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाजी पारी की शुरुआत करके यह रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में उन्होंने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा था।
#1. इकलौती टीम जो सभी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल हारी हो- इंग्लैंड:
क्रिकेट की जन्मदाता इंग्लैंड अब तक एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। वे वर्ल्ड कप 1979, वर्ल्ड कप 1987 और वर्ल्ड कप 1992 का फाइनल हारे। इसके बाद इंग्लैंड टीम को साल 2004 और साल 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि साल 2010 और साल 2016 के वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में भी यह टीम हार चुकी है।
Edited by Naveen Sharma