#3 शैमन अनवर
यूएई के लिए 2015 विश्व कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शैमन अनवर ने सभी को प्रभावित किया था। शैमन अनवर संयुक्त अरब अमीरात की क्रिकेट टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाते रहे हैं लेकिन इस खिलाड़ी पर आईसीसी ने 2019 टी-20 विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में फिक्सिंग के आरोप साबित होने पर इसी साल आठ साल का प्रतिबंध लगाया।
#4 मोहम्मद नवीद
मोहम्मद नवीद संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं ,इन्होंने अपनी टीम के लिए 39 वनडे और 31 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। शैमन अनवर की तरह मोहम्मद नवीद भी 2019 टी-20 विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के मैचों में फिक्सिंग करने के मामले में दोषी पाए गए थे और आईसीसी ने इन पर भी 8 साल का बैन लगाया गया है।
#5 नुवान जोयसा
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जोयसा ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूप खेले हैं। जोयसा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट और 95 वनडे मैचों में हिस्सा लिए है। इस गेंदबाज पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के मामले में आईसीसी के द्वारा दोषी पाया गया था। आईसीसी ने पहले इन्हें निलंबित किया था तथा बाद में जांच पूरी होने पर इस साल छह साल का बैन लगा दिया।