आईपीएल के 5 रिकॉर्ड जो कम प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं 

मुरली विजय
मुरली विजय

#3 आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

मुरली विजय 
मुरली विजय

आईपीएल की एक पारी में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम है। विजय ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी 127 रन की पारी में 11 छक्के जड़े थे। विजय ने महज 56 गेंदों में 11 छक्के और 8 चौकों की मदद से 127 रन बनाये थे।

#2 सर्वश्रेष्ठ करियर गेंदबाजी औसत

श्रेयस गोपाल 
श्रेयस गोपाल

आईपीएल में न्यूनतम 250 गेंद करने वाले गेंदबाजों के बीच करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत का भारतीय रिकॉर्ड श्रेयस गोपाल के नाम है। गोपाल का करियर गेंदबाजी औसत 19.39 का है और वह सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ शीर्ष 10 गेंदबाजों की आईपीएल सूची में एकमात्र भारतीय हैं। गोपाल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं और अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कोहली, डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए हैं।

#1 सर्वश्रेष्ठ करियर गेंदबाजी स्ट्राइक रेट

आशीष रेड्डी 
आशीष रेड्डी

आईपीएल में न्यूनतम 250 गेंद करने वाले गेंदबाजों के बीच सर्वश्रेष्ठ करियर गेंदबाजी स्ट्राइक रेट का भारतीय रिकॉर्ड आशीष रेड्डी के नाम है। आईपीएल में रेड्डी का करियर स्ट्राइक रेट 14.5 का है, जो केवल कगिसो रबाडा के स्ट्राइक रेट के बाद दूसरे नंबर पर है। रेड्डी आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेले हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़