IPL के 5 बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी जो SA20 लीग में मचाएंगे धमाल, जोस बटलर समेत ये दिग्गज शामिल

जोस बटलर और राशिद खान (Photo Credit_Getty)
जोस बटलर और राशिद खान (Photo Credit_Getty)

5 Big IPL Star Players Will Play in SA20 League: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अभी तो वक्त है। लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले होने वाली टी20 लीग SA20 2025 का आगाज 9 जनवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड क्रिकेट के कई खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे।

Ad

दक्षिण अफ्रीका में होने वाली इस लीग में आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। जो इस लीग के माध्यम से आईपीएल के लिए तैयारी करेंगे। इस लीग में कुछ बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी भी हैं, जो आईपीएल में खेलने वाले हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 आईपीएल सुपर स्टार जो SA20 2025 में खेलते हुए आएंगे नजर।

Ad

5.हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन आईपीएल में अब सबसे बड़े प्लेयर्स में शुमार हो गए हैं। वो इस सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा रिटेन किए गए हैं। उन पर इस बार भी काफी नजरें होंगी। ऑरेंज आर्मी के लिए खेलने से पहले हेनरिक क्लासेन SA20 लीग में खेलते हुए दिखेंगे। जहां वो डरबन सुपरजायंट्स की टीम का हिस्सा हैं।

4.डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका टीम के बेहतरीन फिनिशर में से एक माने जाने वाले डेविड मिलर भारत में होने वाली टी20 लीग आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। जिसके बाद उन्हें मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा है। मिलर आईपीएल में अपनी नई टीम से खेलने से पहले अपने देश की SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स की तरफ से जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।

3.राशिद खान (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी सनसनी बन चुके हैं। इस खिलाड़ी ने दुनियाभर की टी20 लीग में अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। कुछ वैसे ही वो पिछले काफी समय से आईपीएल में कर रहे हैं। राशिद खान को इस लीग में गुजरात टाइटंस ने रिटेन किया है। गुजरात के लिए खेलने से पहले वो SA20 लीग में एमआई केपटाउन के लिए खेलेंगे।

2.ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल और बाकी लीग में धमाकेदार गेंदबाजी की है। इस कीवी खिलाड़ी को आईपीएल में इस बार राजस्थान रॉयल्स से अलग होना पड़ा और वो मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं। बोल्ट आईपीएल में उतरने से पहले SA20 लीग में एमआई केपटाउन की गेंदबाजी की धार को बढ़ाएंगे।

1.जोस बटलर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर के कप्तान जोस बटलर आईपीएल का बहुत बड़ा नाम है। ये इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल में सालों से राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहा था, लेकिन इस बार ये गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने हैं। बटलर SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स की टीम से खेलते हैं। इस टूर्नामेंट में उन पर खास नजरें होंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications