वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत वाले बायें हाथ के 5 बल्लेबाज

Ankit
Enter caption

4# क्विंटन डि कॉक (दक्षिण अफ्रीका)

Momentum ODI Series: 4th ODI: South Africa v Australia

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने अपना पर्दापण 19 जनवरी 2013 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया। उन्होंने 98 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4133 रन, 44.44 की औसत से बनाये हैं। इस बीच उन्होंने 13 शतक व 17 अर्धशतक भी अपने नाम किये। वनडे मैचों में उनका उच्चतम स्कोर 178 रन है।डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपिंग भी करते हैं।

3# शिखर धवन (भारत)

Australia v India - T20

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपना पर्दापण 20 अक्टूबर 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। उन्होंने भारत के लिए 115 वनडे मैच खेले है, जिसकी 114 परियों में उन्होंने 45.69 की औसत से 4935 रन बनाए हैं। उनके नाम 15 शतक व 25 अर्धशतक भी हैं। धवन का वनडे क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 137 रन है।

शिखर धवन बड़े मैचों के बड़े खिलाड़ी हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से 10 मैचों में सर्वाधिक 701 रन बनाए है। उनके बाद सौरव गांगुली के 13 मैचों में 665 रन हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता