दुनिया भर में हर साल कई क्रिकेट लीग आयोजित की जाती हैं लेकिन दुनिया के सभी दिग्गज क्रिकेटरों और क्रिकेट फैन्स के बीच जितनी लोकप्रियता इंडियन प्रीमियर लीग की है, उतनी शायद किसी भी क्रिकेट लीग की नहीं है। यही वजह है कि दुनिया की सभी क्रिकेट टीमों के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों समेत युवा खिलाड़ी भी इस लीग में खेलना चाहते हैं।
इसके पीछे दो कारण है, एक तो युवा क्रिकेटरों को इस लीग में खेलने के जरिए आगे बढ़ने का रास्ता मिलता है, जबकि दूसरा कारण ये है कि यह क्रिकेट लीग दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग कही जाती है। ऐसे में कौन सा क्रिकेटर नहीं चाहेगा कि उस पर पैसों की बारिश न हो। साथ ही इस लीग में युवा क्रिकेटरों और दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों के बीच बेहतरीन तालमेल भी नजर आता है।
यही वजह है कि अभी तक दुनिया भर के लगभग सभी बड़े क्रिकेटर इस लीग में अपना प्रदर्शन सभी को दिखा चुके हैं और कई आईपीएल चैंपियन टीमों का हिस्सा भी रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें बेहतरीन प्रदर्शन होने के बाद भी इस लीग में खेलने का मौका नहीं मिला।
आइए जानते हैं उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में:-
#5 ग्रीम स्वॉन
बेहतरीन गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम ग्रीम स्वान को भी अपने क्रिकेट करियर में एक भी आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ग्रीम स्वॉन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 39 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 51 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भी करियर काफी अच्छा रहा है। इसके बावजूद ग्रीम स्वॉन को उनके करियर में कभी भी आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
#4 आदिल रशीद
इंग्लैंड के ही दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद का नाम भी आईपीएल न खेल पाने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। आदिल रशीद साल 2008 से ही टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं, यही नहीं उन्होंने अपने करियर में 167 टी20 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 189 विकेट दर्ज किए हैं लेकिन इस खिलाड़ी को आईपीएल खेलने का मौका अभी तक नहीं मिल सका है। आदिल रशीद ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 49 मैचों में 49 विकेट हासिल किए हैं।
#3 स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड को भला कौन नहीं जानता होगा, वो इसलिए कि टी20 विश्वकप की शुरुआत में ही युवराज सिंह ने जिस तरह से उनके एक ओवर में छह छक्के लगाए थे, उसे तो शायद यह खिलाड़ी भी नहीं भुला पाया होगा। हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है लेकिन इसके बावजूद वह अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड को साल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में खरीदा था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और उसके बाद ब्रॉड ने साल 2014 में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था।
#2 जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस दिग्गज खिलाड़ी को आज तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। यही नहीं टी20 विश्वकप 2016 में भी जो रूट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि उनकी टीम टी20 विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। यही नहीं जो रूट ने आईपीएल 2018 की नीलामी में अपना नाम भी दिया था लेकिन इस खिलाड़ी को कोई खरीददार भी नहीं मिला।
#1 तमीम इकबाल
तमीम इकबाल एक ऐसा नाम है, जो किसी भी पहचान का मोहताज नहीं लेकिन लगभग 170 टी20 मैचों का अनुभव रखने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने करियर में एक भी आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि तमीम इकबाल को आईपीएल की पूर्व फ्रेंचाइजी पुणे वॉरियर्स इंडिया ने खरीदा था लेकिन उन्हें सीजन के दौरान एक भी मैच में अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली और इस वजह से अपने करियर में एक भी आईपीएल मैच नहीं खेल सके। हालांकि तमीम इकबाल क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं।