#1 सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण हैं। सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ शुरूआत से ही जुडे हैं। सचिन ने मुबंई इंडियंस के लिए छह सीजन बतौर खिलाड़ी खेले बाद मेंं वे टीम के मेंटर और आइकन खिलाड़ी बन गए ।
सचिन ने मुंबई इंडियंस के लिए चार सीजन में कप्तानी की हैं जिसमें से उनकी अगुवाई में टीम साल 2010 में फाइनल में पहुॅची थी, मगर खिताब जीतने से चूक गई । सचिन ने साल 2010 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर आरैंज कैप पर कब्ज़ा किया था और वे पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने थे जिन्होंने आईपीएल में औरेंज कैप हासिल की थी।
उस सीजन में सचिन ने 15 मैचों में 47.53 की औसत से 618 रन बनाए थे जिसमे पांच अर्धशतक शामिल थे । वही उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 78 मैचो में 34.83 की औसत से 2334 रन बनाए हैं जिसमे 13 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं । सचिन के बगैर कोई भी फैन मुंबई इंडियंस टीम की कल्पना भी नही कर सकता।