4. डेविड वॉर्नर-ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट)
डेविड वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी को देखकर उन्हें वनडे और टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी माना गया। उन्हें पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा गया और अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से उन्होंने इसको साबित भी किया। आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से वॉर्नर को सिर्फ वनडे और टी-20 का ही बल्लेबाज माना गया, टेस्ट मैचों का नहीं, लेकिन वॉर्नर ने वनडे और टी-20 की तरह टेस्ट मैच को भी उसी तरह अपना लिया। टेस्ट मैचों में वॉर्नर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अभी तक काफी रन बना चुके हैं।
Edited by Prashant Kumar