4. डेविड वॉर्नर-ऑस्ट्रेलिया (टेस्ट)
डेविड वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी को देखकर उन्हें वनडे और टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी माना गया। उन्हें पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा गया और अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से उन्होंने इसको साबित भी किया। आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से वॉर्नर को सिर्फ वनडे और टी-20 का ही बल्लेबाज माना गया, टेस्ट मैचों का नहीं, लेकिन वॉर्नर ने वनडे और टी-20 की तरह टेस्ट मैच को भी उसी तरह अपना लिया।
टेस्ट मैचों में वॉर्नर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। 84 टेस्ट मैचों में अभी तक डेविड वॉर्नर 48.9 की औसत से 7244 रन बना चुके हैं। क्रिकेट के लंबे प्रारुप में वो अब तक 24 शतक भी जड़ चुके हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी दर्ज है।