LSG vs CSK : 5 बड़े रिकॉर्ड जो आज के मैच में हो सकते हैं ध्वस्त, MS धोनी के निशाने पर होगा छक्कों का यह कीर्तिमान

LSG vs CSK
एमएस धोनी बड़ा शॉट खेलते हुए (Photo Credit - IPLT20)

5 Records Could Be Broken in LSG vs CSK Match: आईपीएल 2025 में आज इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होने जा रहा है। लखनऊ ने पिछले तीन मैचों में शानदार जीत हासिल की है तो वहीं चेन्नई को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। अब आज के मुकाबले में सीएसके की नजरें लखनऊ के जीत के अभियान पर रोक लगाकर अपनी वापसी पर होंगी। वहीं, आज एमएस धोनी और ऋषभ पंत मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हुए नजर आएंगे। कप्तानों के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों का भी एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला होगा। एलएसजी और सीएसके के खिलाड़ियों के निशाने पर आज कई बड़े रिकॉर्ड होंगे।

Ad

आइए देखते हैं आज के मैच में बनने वाले पांच बड़े रिकॉर्ड।

5.शिवम दुबे के निशाने पर 100 चौकों का रिकॉर्ड

सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ चेपॉक में 29 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए। वह इस मैच में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केकेआर के खिलाफ इस पारी में तीन चौके जड़े थे। आईपीएल 2025 में दुबे ने छह पारियों में 133 के स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए हैं, जिसमें सात छक्के और 10 चौके शामिल हैं। दुबे को सीएसके ने इस सीजन में अधिकतर मैचों में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा है। दुबे को आईपीएल में 100 चौके पूरे करने के लिए चार और चौकों की जरूरत है। टी20 लीग में 67 पारियों में उन्होंने 96 चौके और 108 छक्के लगाए हैं।

4.मिचेल मार्श आईपीएल में पूरे कर सकते हैं 1000 रन

एलएसजी के बल्लेबाज मिचेल मार्श पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने के लिए 70 रन की जरूरत है। आईपीएल की 41 पारियों में मिचेल मार्श ने 23.84 की औसत और 139.22 के स्ट्राइक रेट से 930 रन बनाए हैं। मार्श के बल्ले से 41 पारियों में सात अर्धशतक आए हैं और 89 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है। टी20 करियर में मार्श ने 182 पारियों में 4,690 रन बनाए हैं।

Ad

3.टी20 में 9,000 रन पूरे करने की कगार पर निकोलस पूरन

निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में एलएसजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पूरन टी20 में 9000 हजार रन पूरे करने से 9 रन दूर हैं। 390 मैचों की 364 पारियों में पूरन ने 29.57 की औसत और 150.25 के स्ट्राइक रेट से 8991 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं। पूरन ने आईपीएस की 79 पारियों में 2118 रन बनाए हैं।

2.आईपीएल में अहम कीर्तिमान से 1 विकेट दूर ऋषभ पंत

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस सीजन में नहीं चल रहा है। पांच पारियों में उन्होंने 80 के निराशाजनक स्ट्राइक रेट से सिर्फ 40 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 21 रहा है। पंत ने स्टंप्स के पीछे से चार कैच लिए हैं। आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर 100 शिकार पूरे करने के लिए एक और विकेट की जरूरत है। पंत ने अब तक 117 मैचों में 99 विकेट लिए लिए हैं। इसमें 76 कैच और 23 स्टंपिंग शामिल हैं।

1.टी20 में 350 छक्के पूरे करने की कगार पर एमएस धोनी

एमएस धोनी को टी20 में 350 छ्क्के पूरे करने के लिए 5 छक्कों की जरूरत है। रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और अब इस सीजन के बाकी मैचों के लिए सीएसके के कप्तान एमएस धोनी है। धोनी ने इस सीजन में 146.47 की स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 104 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह चौके और सात छक्के लगाए हैं। टी20 में धोनी ने 397 मैचों की 348 पारियों में 345 छक्के और 523 चौके लगाए हैं। इसमें आईपीएल के 369 चौके और 259 छक्के शामिल हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications