5 बड़े रिकॉर्ड जिन्हें विराट कोहली 2019 में तोड़ सकते है

Image result for Virat Kohli centuries in ODIs

#3. सबसे तेज 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन

Image result for Fastest 20k runs in cricket

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में केवल ग्यारह बल्लेबाज ही ऐसे है जो 20,000 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे है। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, श्रीलंका के कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और सनथ जयसूर्या, दक्षिण अफ्रीका के जेक कालिस और एबी डीविलियर्स, पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक तथा वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम इस सूची में शामिल है।

विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट में सबसे तेज 19,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने बका कीर्तिमान हासिल किया है। उन्होंने 399 पारियों में 19012 रन बना दिये है और इस साल केवल 988 रन बनाकर विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते है।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 453 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सबसे तेज बीस हजार रन बनाये है। विराट ने 2018 में ही 47 पारियां खेलकर 2735 रन बनाये है, उनकी रन बनाने की रफ्तार देखते हुए यह प्रतीत होता है कि सबसे तेज 20,000 रन पूरे करने के लिए वह आने वाले कुछ महीनों में ही बाकी बचे हुए 988 रन बना लेंगे।

Quick Links