#3 केसरिक विलियम्स बनाम चैडविक वाल्टन
सीपीएल 2017 में जमैका थलावास और गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स के बीच एक मैच में, केसरिक विलियम्स ने चाडविक वाल्टन को आउट करने के बाद अपना प्रसिद्ध सिग्नेचर सेलिब्रेशन वाल्टन के सामने किया। इसके बाद वाल्टन ने इसका जवाब काफी शानदार तरीके से दिया।
वाल्टन ने विलियम्स की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया और उनके सेलिब्रेशन को कॉपी करते हुए जश्न मनाया और उसके बाद उस ओवर में हर एक बाउंड्री के बाद वो ऐसा करते हुए नजर आये। वाल्टन ने उस ओवर में कुल 23 रन जड़े।
#2 एंड्रयू फ्लिंटॉफ बनाम युवराज सिंह
2007 टी20 विश्व कप के दौरान भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ था और युवराज और धोनी क्रीज पर थे। इसी दौरान फ़्लिंटॉफ़ ने युवराज के पास आकर कुछ अपशब्द कहे। इसके बाद युवराज ने इसका जवाब स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के जड़कर दिया ।
#1 वेंकटेश प्रसाद बनाम आमिर सोहेल
विश्व कप में सबसे प्रसिद्ध भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में से यह मैच 1996 विश्व कप में हुआ था । भारत ने पाकिस्तान को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मैच में 49 ओवरों में 288 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन था।
भारत की तरफ 15वां ओवर डालने वेंकटेश प्रसाद आये और पहली चार गेंदों पर मात्र 5 रन दिए। इसके बाद पांचवी गेंद पर सोहेल ने बाउंड्री जड़ दी और प्रसाद की तरफ बल्ले से इशारा किया। हालाँकि सोहेल का यह इशारा ना गेंदबाज को पसंद आया और ना ही दर्शकों को। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को बोल्ड कर दिया और कहा, "तुमने मिस किया और मैंने हिट किया" ।