Most expensive players in IPL History: दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल में एक और नीलामी संपन्न हुई। क्रिकेट गलियारों में पिछले 17 साल से क्रिकेटर्स को मालामाल बनाने वाली इस टी20 लीग के 18वें एडिशन के लिए हुए ऑक्शन में भी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई और देशी से लेकर विदेशी खिलाड़ी रातों-रात करोड़पति बन गए।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 2 दिन तक खिलाड़ियों को लेकर चली नीलामी में कई रिकॉर्ड्स भी टूटे। जहां खिलाड़ियों पर आईपीएल की फ्रेंचाइजियों ने बंपर पैसा लुटाया है। जिसमें आईपीएल के अब तक के इतिहास के रिकॉर्ड भी टूट गए। तो चलिए मेगा ऑक्शन संपन्न होने के बाद आपको बताते हैं इस मेगा टी20 लीग के इतिहास के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी।
5.पैट कमिंस- 20.50 करोड़ रूपये
ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर और कप्तान पैट कमिंस आईपीएल मेंम सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवायी कर रहे हैं। इस कंगारू खिलाड़ी ने पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में अपना नाम दर्ज कराया था, जहांम उन्हें लेकर जबरदस्त होड़ दिखी और आखिर में उन्हें ऑरेंज आर्मी ने 20.50 करोड़ रूपये की भारी भरकम राशि में अपने साथ कर लिया। 2024 के इस ऑक्शन में कमिंस पर ये पैसा लुटाया गया था।
4. वेंकटेश अय्यर- 23.75 करोड़ रूपये
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा बरसा। टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद भी वेंकटेश अय्यर को लेकर नीलामी के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली और उन्हें पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रूपये में अपने नाम कर लिया। वेंकटेश इसके साथ ही लीग के इतिहास के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
3.मिचेल स्टार्क- 24.75 करोड़ रूपये
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी इसी क्वालिटी की वजह से आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में वो सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर निकले थे। मिचेल स्टार्क को उस बार हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रूपये की हैरान करने वाली प्राइस में अपने नाम किया। स्टार्क अब इस लीग के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
2.श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़ रूपये
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में पिछले सीजन अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया। जिसके बावजूद केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया। जिसके बाद श्रेयस ऑक्शन में उतरे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को लेकर फ्रेंचाइजी में जबरदस्त क्रेज दिखा और उन्हें अपने साथ करने के लिए कई टीमें पूरा जोर लगाती दिखी। आखिर में इस स्टार खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रूपये की रकम देकर अपने पाले में कर दिया।
1 ऋषभ पंत- 27 करोड़ रूपये
आईपीएल के अब तक के इतिहास में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सारे रिकॉर्ड एक झटके में तोड़ दिए। इस स्टार खिलाड़ी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिकॉर्ड तोड़ प्राइस देकर अपने नाम कर लिया। भारत के इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को लखनऊ ने 27 करोड़ रूपये में खरीदा और वो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।