जब से क्रिकेट में सीमित ओवरों के प्रारूप की शुरुआत हुयी है तब से आक्रामक बल्लेबाजों की भूमिका और महत्वपूर्ण हो गयी है। हालांकि, नब्बे के दशक में 1992 विश्व कप में मार्टिन क्रो ने दर्शकों को कुछ नए शॉट्स दिखाए और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया । आज कल टीम एक-दो विकेट गिरने की परवाह किये बिना तेजी से रन बनाने की कोशिश करती हैं। तेजी से जब रन बनते हैं तो विरोधी गेंदबाजों का विश्वास भी गिरता है।
टी20 क्रिकेट के आगमन से क्रिकेट में छोटी मगर तेज पारियों का प्रभाव बढ़ गया है। कई बार खिलाड़ी थोड़ी देर में ही मैच पलटने वाली पारी खेल देते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइये नजर डालते हैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेली गई 5 प्रसिद्ध कैमियो पारियों पर:
यह भी पढ़ें : आईपीएल 2015 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
नोट: इस सूची में हमने केवल उन्हीं पारियों को शामिल किया है जिनमें 15 से कम गेंदे खेली गयी हो
#5 आंद्रे रसेल 42*(13) v पाकिस्तान, क्राइस्टचर्च, विश्व कप 2015
विश्व क्रिकेट में ऐसे कुछ ही बल्लेबाज हैं जो वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की तरह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। 2015 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें गेम चेंजर कहा जाता है। वह वेस्टइंडीज की पारी के 48वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये तब वेस्टइंडीज का स्कोर 259/5 विकेट था। रसेल के आने के बाद टीम ने 50 ओवर में 310 रन बनाये।
पाकिस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने रसेल ने मात्र 13 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार छक्के और तीन चौके जड़े। वेस्टइंडीज ने 150 रनों से मैच जीत लिया।
#4 मोइन खान 31*(12) v ऑस्ट्रेलिया, लीड्स, 1999 विश्व कप
1990 के दशक के अंत में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोइन खान शायद स्लॉग ओवरों के दौरान आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की क्षमता के कारण दुनिया के सबसे खतरनाक निचले क्रम के बल्लेबाजों में से एक थे। लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप गेम में उन्होंने उस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों में से एक के खिलाफ अपना सबसे प्रसिद्ध कैमियो खेला।
मोइन खान 47वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी करने आये। इस दौरान उन्होंने 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 12 गेंदों में 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली । मोइन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 275 रन बनाये। अंत में पाकिस्तान ने यह मैच 10 रन से जीत लिया।