क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे प्रसिद्ध 'कैमियो' पारियां 

कार्लोस ब्रैथवेट 
कार्लोस ब्रैथवेट 

#3 मोहम्मद अजहरुद्दीन 29*(10) v पाकिस्तान, शारजाह, 1996

मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत और पाकिस्तान के बीच 1996 में शारजाह में में खेले गए वनडे मैच में अजहरुद्दीन ने एक यादगार कैमियो खेला था। नवजोत सिद्धू और सचिन तेंदुलकर की शतकीय पारियों के बाद अज़हर ने निचले क्रम में तेजी से रन बनाकर भारत की पारी को अच्छे से फिनिश किया। अजहरुद्दीन ने मात्र 10 गेंदे खेली। इस दौरान दो चौके और दो छक्कों की मदद से भारत के स्कोर को 264 से 305 तक पहुंचाने में मदद की। भारत ने यह मैच 28 रनों से जीता था।

#2 डैरेन सैमी 34*(13) v ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड टी20, ढाका, 2014

डैरेन सैमी
डैरेन सैमी

डैरेन सैमी ने अपने करियर में कई प्रभावपूर्ण कैमियो खेले। ऐसा ही एक कैमियो डैरेन सैमी ने ढाका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टी20 गेम में खेला था । सैमी जब बल्लेबाजी करने आये तो वेस्टइंडीज को 21 गेंदों में 50 रन की जरूरत थी। सैमी ने एक बेहतरीन पारी खेली और वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज़ को 12 रन की जरूरत थी। सैमी ने जेम्स फॉकनर के ओवर में दो छक्के जड़ वेस्टइंडीज को जीत दिला दी।

#1 कार्लोस ब्रैथवेट 34*(10) v इंग्लैंड, वर्ल्ड टी20 फाइनल, कोलकाता, 2016

कार्लोस ब्रैथवेट
कार्लोस ब्रैथवेट

वर्ल्ड टी20 2016 के फाइनल में कार्लोस ब्रैथवेट ने एक ऐसी पारी खेली जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो। ब्रैथवेट की यह पारी क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद की जाएगी। ब्रैथवेट वेस्टइंडीज की पारी के 16वें ओवर में बल्लेबाजी करने आये, तब वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के टारगेट तक पहुँचने के लिए तेजी से रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर से पहले उन्हें मात्र 6 गेंदों का सामना करने का मौका मिला।

वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने आये और ब्रैथवेट ने लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के जड़ दिए और इस तरह वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप का ख़िताब दूरी बार जीता।

Quick Links