भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है और इसके फैंस इसे भगवान की तरह पूजते हैं। अगर यह कहें कि भारत में लोग क्रिकेट को खाते हैं, पीते हैं और जीते हैं तो गलत नहीं होगा। 1983 में कपिल देव की अगुवाई में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता था तो पूरा देश जश्न के माहौल में डूब गया था।
90 के दशक से सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से जो कमाल किया उसने भारत में क्रिकेट को लेकर जुनून को काफी ज़्यादा बढ़ाने का काम किया। सचिन ने दो दशक तक क्रिकेट के मैदान पर अनेकों रिकॉर्ड बनाए और उन्हें क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है।
वर्तमान समय में भारत के लोग क्रिकेट को लेकर पागल हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके चाहने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है। सोशल मीडिया के दौर में लोग अपने चहेते क्रिकेटर्स को फॉलो करने में पीछे नहीं रहते हैं। एक नजर फेसबुक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले 5 भारतीय क्रिकेटर्स पर।
#5 युवराज सिंह (14 मिलियन)
भारत ने 2007 में टी-20 और 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीता था और दोनों ही बार भारत को विश्व विजेता बनाने में आल-राउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का अहम योगदान था। 2007 टी-20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार लगाए गए युवराज के 6 छक्कों को शायद ही कोई क्रिकेटप्रेमी भूल सकता है।
2011 विश्व कप में 4 अर्धशतक और एक शतक की बदौलत 365 रन बनाने और 15 विकेट लेने वाले युवराज एक विश्व कप में 300 से ज़्यादा रन बनाने वाले और 15 विकेट लेने वाले पहले आल-राउंडर बने थे। 37 वर्षीय युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 36.56 की औसत और 87.68 की स्ट्राइक रेट के साथ 8701 रन बनाए हैं। वनडे में 111 विकेट झटकने वाले युवराज ने वनडे मैचों में 14 शतक और 52 अर्धशतक भी लगाए हैं।
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं