#4 वीरेंदर सहवाग (14 मिलियन)
वीरेंदर सहवाग जैसा सलामी बल्लेबाज शायद ही कभी भारतीय टीम को मिलेगा। सहवाग वह खिलाड़ी थे जिन्हें कभी प्रेशर लेना पसंद ही नहीं था और वह हर गेंद पर प्रहार करना चाहते थे। पारी की पहली ही गेंद पर बाउंड्री लगाकर टीम का खाता खोलना सहवाग का सबसे पसंदीदा काम था।
251 वनडे मैचों में 35.06 की औसत और 104.34 की स्ट्राइक रेट के साथ 8273 रन बनाए हैं। वनडे में सहवाग ने 15 शतक, एक दोहरा शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा 104 टेस्ट मुकाबलों में सहवाग ने 49.34 की औसत और 82.23 की स्ट्राइक के साथ 8586 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में सहवाग ने 23 शतक, 6 दोहरा शतक, 32 अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
Edited by निशांत द्रविड़