#4 पियूष चावला
पियूष चावला आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शुरुआती पॉवरप्ले के दौरान कुछ स्पिन गेंदबाज ही गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं, चावला उन गेंदबाजों में से हैं। उन पर कोलकाता नाइट राइडर्स बहुत भरोसा दिखाती है।
पियूष चावला ने अब तक 145 आईपीएल मैचो में 26.21 की औसत से 141 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.71 का रहा है।
#5 सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। वह एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम से खेले। बद्रीनाथ नम्बर चार पर बल्लेबाजी करते थे।
तमिलनाडु के बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने आईपीएल में 95 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30.66 की औसत से 1441 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 11 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। बद्रीनाथ चेन्नई सुपरकिंग्स की 2010 और 2011 के खिताब जीतने वाली टीम के मुख्य सदस्य थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।