4. ऑस्ट्रेलिया, बनाम भारत, एडिलेड, दिसम्बर 2003
रिकी पोंटिंग के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 556 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने राहुल द्रविड़ के 233 रन और लक्ष्मण के 148 रन की मदद से 523 रन बनाये।
दूसरी पारी में भारत के अजित अगरकर ने 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किये और ऑस्ट्रेलिया 196 पर सिमट गया। भारत ने 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए द्रविड़ के नाबाद 72 रन की पारी की मदद से चार विकेट से जीत हासिल कर ली।
3. पाकिस्तान, बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, जनवरी 1973
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेग चैपल के शतक की मदद से 441 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान ने सादिक मोहम्मद और माजिद खान के शतकों की मदद से 574 रन का स्कोर बनाया और 133 रन की बढ़त ले ली।
दूसरी पारी में पॉल शीहान और जॉन बेनॉड ने शतक बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 425 रन तक पहुँचाया और पाकिस्तान के सामने 293 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के सामने पकिस्तान 200 रन पर ढेर हो गया।