5 मौके जब भारतीय टीम ने पहला मुकाबला हारने के बाद T20I सीरीज पर कब्जा जमाया 

T20 में भारत के कमबैक के लिए जानी जाने वाली 5 सीरीज
T20 में भारत के कमबैक के लिए जानी जाने वाली 5 सीरीज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) T20I श्रृंखला एक रोमांचक जीत के साथ खत्म हुई। भारत ने आखिरी मुकाबला जीतकर श्रृंखला पर कब्जा किया। पहले मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनो मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को श्रृंखला में 2-1 से मात दी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब भारत ने पिछड़ने के बावजूद वापसी कर श्रृंखला अपने नाम की हो, टेस्ट और वनडे में कई बार भारतीय टीम यह कारनामा कर चुकी।

इसी प्रकार T20I में भी भारतीय टीम कई मौकों पर लगभग हारी हुई श्रृंखला में वापसी कर जीत हासिल की है। इस आर्टिकल में हम उन 5 मौकों का जिक्र करेंगे जब भारत ने पहले मैच में हार के बाद टी20 सीरीज अपने नाम की।

इन 5 T20I सीरीज में भारत ने पहला मैच हारने के बाद कब्जा जमाया

#1 भारत बनाम श्रीलंका (2016)

सीरीज के दौरान एमएस धोनी और सुरेश रैना
सीरीज के दौरान एमएस धोनी और सुरेश रैना

2016 में खेली गई तीन T20I मैचों की श्रृंखला का पहला मैच भारतीय टीम 5 विकेट से हार कर 0-1 से पिछड़ गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वापसी करते हुए अगले दोनों मुकाबले जीते और तीन T20I मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका को 2-1 से मात दी। उस श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

#2 भारत बनाम जिंबाब्वे (2016)

भारत ने पहले मैच के बाद शानदार वापसी की थी
भारत ने पहले मैच के बाद शानदार वापसी की थी

2016 में ही भारतीय टीम ने एक बार फिर अपने कमबैक की कहानी दोहराते हुए जिंबाब्वे दौरे पर तीन T20I मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ने के बाद अगले दोनों मुकाबले जीतकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी। श्रृंखला के पहले रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को जिंबाब्वे के हाथों 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय युवाओं ने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दोनों मुकाबलों में जिंबाब्वे को हराकर सीरीज अपने नाम की थी।

#3 भारत बनाम इंग्लैंड (2017)

भारत बनाम इंग्लैंड टी20  श्रृंखला का तीसरा T20I मुकाबला
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 श्रृंखला का तीसरा T20I मुकाबला

2017 की शुरुआत में ही भारत दौरे के लिए आई इंग्लैंड ने उस दौरे में खेली गई तीन T20I मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से मात देकर 1-0 से अपनी बढ़त बना ली थी।कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। इसी श्रृंखला में भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अपने T20I करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आखिरी मुकाबले में 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

#4 भारत बनाम बांग्लादेश (2019)

भारत बनाम बांग्लादेश T20I  श्रृंखला का तीसरा T20I मुकाबला
भारत बनाम बांग्लादेश T20I श्रृंखला का तीसरा T20I मुकाबला

2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन T20I मैचों की घरेलू श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के हाथों 7 विकेट की निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था और भारतीय खिलाड़ियों को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने टीम का बखूबी नेतृत्व करते हुए टीम की वापसी कराई और श्रृंखला के अगले दोनों मुकाबले जीतकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। इसी श्रृंखला में भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपने T20I करियर का बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए आखिरी मुकाबले में मात्र 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

#5 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2022)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (बाएं) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (दाएं)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (बाएं) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (दाएं)

हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन T20I मैचों की श्रृंखला भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम की। मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी साधारण रही और टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि अगले दो मुकाबलों में रोहित शर्मा की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और जीत हासिल करते हुए 2-1 से सीरीज को भी अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now