5 मौके जब Virat Kohli ने Bollywood में अपनी दिलचस्पी को लेकर बात की 

बॉलीवुड के कई स्टार्स कोहली के बहुत बड़े फैन हैं
बॉलीवुड के कई स्टार्स कोहली के बहुत बड़े फैन हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के विश्व भर में हैं। 14 सालों के अपने लम्बे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये हैं और उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है।

Ad

कोहली की गिनती आज दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में होती है। क्रिकेट के मैदान से लेकर विज्ञापन की दुनिया में भी इन्हीं के चर्चे हैं। कोहली एक विज्ञापन को करने के लिए करोड़ों रूपये की फीस लेते हैं। इन विज्ञापनों के जरिये कोहली के फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को अभिनय करते हुए देख पाते हैं। उनके कई फैंस यह भी चाहते हैं कि एक दिन कोहली बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का जलवा बिखरें। लेकिन कोहली ने अभी तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया है।

हालाँकि कई मौकों पर कोहली ने अपने दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड (Bollywood) से जुड़ी कई चीज़ों में बात करने पर रूचि जरूर दिखाई है। इस आर्टिकल में हम उन 5 मौकों की बात करेंगे जब विराट कोहली ने बॉलीवुड से जुड़ी बातें की।

इन 5 मौकों पर Virat Kohli ने Bollywood से जुड़ी बातों पर खुलकर बात की थी

#5 जब विराट कोहली ने बॉलीवुड फिल्म में अपने पसंदीदा किरदार को निभाने के बारे में बात की

विराट कोहली और रणबीर कपूर (Image - Google)
विराट कोहली और रणबीर कपूर (Image - Google)

2009 में एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने बताया था कि वो बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की लोकप्रिय फिल्म 'बचाना ऐ हसीनों' के किरदार को निभाना पसंद करेंगे। अगस्त 2008 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में रणबीर के अलावा दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु और मनीषा लांबा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Ad

इंटरव्यू में जब कोहली से पूछा गया था कि वह कौन सी बॉलीवुड फिल्म में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाना पसंद करेंगे। इसपर कोहली ने जवाब दिया,

बचना ऐ हसीनों में रणबीर कपूर द्वारा निभाया गया किरदार।

#4 जब विराट कोहली ने बताया कि वह बॉलीवुड की किस अभिनेत्री को डेट करना पसंद करेंगे

youtube-cover
Ad

युवा अवस्था से विराट कोहली बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बहुत बड़े फैन रहे हैं। एमटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि मैदान के बाहर कैटरीना कैफ से हुई उनकी दो मिनट की बातचीत उनके लिए सबसे बड़ा पल था। इसके बाद NDTV को दिए एक अलग इंटरव्यू में जब उनसे उनकी फैंटसी डेट के बारे में पूछा गया तब स्टार बल्लेबाज ने कहा,

"निस्संदेह, कैटरीना कैफ। वह बहुत खूबसूरत हैं।"

#3 जब विराट कोहली ने की जेनेलिया देशमुख की तारीफ

youtube-cover
Ad

MTV के इंटरव्यू में जब एंकर ने विराट कोहली से उस बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में पूछा, जिसे वह क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए देखना चाहेंगे। तब कोहली ने थोड़ा सोचने के बाद जवाब दिया,

जेनेलिया डिसूजा। क्योंकि, वह प्यारी हैं।

#2 जब विराट कोहली ने आमिर खान को अपना आदर्श बताया

youtube-cover
Ad

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और कई मौकों पर वह भारतीय टीम को चीयर करते हुए मैदान पर भी दिखाई देते हैं। बहुत ही कम लोगों को शायद ये बात पता होगी कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आमिर खान के बहुत बड़े फैन हैं और वह उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं।

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में कोहली ने बताया था कि बचपन में उनकी पसंदीदा फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' थी जिसमें आमिर खान ने अभिनय किया था। इस फिल्म को पसंदीदा होने की वजह बताते हुए कोहली ने कहा,

"एक बच्चे के रूप में, मेरी पसंदीदा हिंदी फिल्म जो जीता वही सिकंदर थी। जिसने भी ये फिल्म देखी है, उसे पता होगा कि यह मेरी पसंदीदा फिल्म क्यों थी। क्योंकि उस समय में बड़ा हो रहा था और मुख्य रूप से इस फिल्म के कारण ही मैंने आमिर खान को अपना आदर्श बनाया।"

#1 विराट कोहली की स्पोर्ट्स पर बनी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म

youtube-cover
Ad

फिल्मफेयर को दिए उसी इंटरव्यू में विराट कोहली ने क्रिकेट और बॉलीवुड में जुड़े संबंधों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि, खेल पर आधारित मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म 'लगान' है। उन्होंने कहा,

"बॉलीवुड में हमेशा से ही क्रिकेट का आकर्षण रहा है। स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म 'लगान' अब तक की सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications