5 सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप खेले 

कई दिग्गज उम्रदाज भारतीय इस टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं
कई दिग्गज उम्रदाज भारतीय इस टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं

आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 का रोमांच शुरू हो चुका है । संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित हो रहे इस टी20 विश्व कप के लिए कुल 16 टीम इस बार शामिल हो रही हैं। बात की जाए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की तो टीम एक प्रबल दावेदार के रूप में उतर रही है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था। इसके बाद से भारत को खिताबी जीत का इंतजार है।

इस प्रारूप को हमेशा से ही युवाओं को प्रारूप माना गया है लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट में हमेशा ही युवाओं के साथ-साथ अपने अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया है और उनमें से कुछ ने शानदार प्रदर्शन भी किया है। मौजूदा विश्व कप में भी टीम इंडिया ने अपने अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को शामिल किया है, जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक है और वह इस स्क्वॉड में भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। अश्विन के अलावा कई उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे चुके हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

5 सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप खेले

#5 वीरेंदर सहवाग (33 साल 348 दिन)

वीरेंदर सहवाग ने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2012 में खेला था
वीरेंदर सहवाग ने आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2012 में खेला था

वीरेंदर सहवाग का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे तूफानी सलामी बल्लेबाजों में शामिल होता है। सहवाग टी20 क्रिकेट में भारत के लिए ज्यादा मैच तो नहीं खेल सके। लेकिन इन्होंने पहले टी20 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका अदा की थी। सहवाग ने साल 2012 में टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेला था। उस समय उनकी उम्र 33 साल और 348 दिन थी और वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। सहवाग ने इस मैच में 14 गेंदों में 17 रन बनाये थे।

#4 जहीर खान (33 साल 360 दिन)

ज़हीर खान विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए
ज़हीर खान विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने ही वीरेंदर सहवाग की तरह 2012 टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार शिरकत की थी। जहीर ने भी अपना आखिर मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच के वक़्त उनकी उम्र 33 साल 360 दिन थी। अपने आखिरी वर्ल्ड कप के मैच में ज़हीर ने 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किये थे।

#3 युवराज सिंह- 34 साल 106 दिन

युवराज सिंह (फोटो क्रेडिट : बीसीसीआई)
युवराज सिंह (फोटो क्रेडिट : बीसीसीआई)

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का जिक्र होते ही उनके द्वारा 2007 में लगाये गए छह छक्कों की यादें ताजा हो जाती हैं। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड की जीत में भारत के लिए बहुत अहम योगदान दिया था। टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2016 में शिरकत थी और इनका आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। युवराज की उम्र उस समय 34 साल और 106 दिन थी। युवी ने गेंद के साथ एक विकेट और बल्ले के साथ 21 रन बनाये थे।

#2 महेंद्र सिंह धोनी (34 साल 268 दिन)

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2007 में खेले गए पहले ही टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार ही कप्तान के तौर पर उतरे थे। उन्होंने उस विश्व कप में युवा टीम के साथ खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। धोनी ने इसके बाद कई टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी की लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं हुयी। धोनी ने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 34 साल 268 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था। इस मुकाबले में धोनी ने नाबाद 15 रन बनाये थे।

#1 आशीष नेहरा (36 साल 337 दिन)

आशीष नेहरा
आशीष नेहरा

आशीष नेहरा ने भारतीय टीम के लिए 38 साल से भी अधिक की उम्र तक खेलने में सफलता हासिल की। नेहरा साल 2016 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे। यह टूर्नामेंट नेहरा का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साबित हुआ और उन्होंने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 साल 337 दिन की उम्र में खेला। इस तरह नेहरा भारत की तरफ से टी20 विश्व कप खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं। नेहरा ने इस मैच में 24 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar