#4 टॉम बैंटन- कोलकाता नाइटराइडर्स
केकेआर ने टॉम बैंटन को 1 करोड़ रुपयों में खरीदा था। वह एक शानदार सलामी बल्लेबाज है और पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बैंटन ने बिग बैश लीग में हिस्सा किया था।
इस दौरान एक मुकाबले में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। मुकाबले में उन्होंने 5 लगातार छक्के भी जड़े थे। 2020 के आईपीएल में वह अपनी टीम के लिए अहम किरदार निभाने वाले हैं।
#3 जोश हेजलवुड- चेन्नई सुपर किंग्स
जोश हेजलवुड को चेन्नई ने नीलामी ने 2 करोड़ रुपयों में खरीदा था। पिछले कुछ सालों से वह ऑस्ट्रेलिया की टीम का अहम हिस्सा है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वह पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।
चेन्नई को एक अच्छे गेंदबाजी विकल्प की जरूरत थी और उन्हें जोश के रूप में बढ़िया खिलाड़ी मिला है। आईपीएल 2020 में वह चेन्नई की टीम के लिए अपना पहला मैच खेलेंगे। हेजलवुड इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।