#4 फखर जमान
गेंद को बेहतरीन तरीके से हिट करने वाले पाकिस्तान के डैशिंग ओपनर बल्लेबाज फखर जमान टीम में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। 2017 आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में शतक जमाने के साथ भारत को एक गहरा झटका देने वाले फखर जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक भी जमा चुके हैं।
फखर ऐसे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, जिनके नाम दोहरा शतक दर्ज है। हाल ही में 28 वर्षीय बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके लिए उन्होंने केवल 18 पारियों का ही वक्त समय लिया। 26 टी20 में पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 139.8 की स्ट्राइक रेट से 706 रन बनाए हैं।
अगर आईपीएल में भाग लेने का इन्हें मौका दिया जाता है, तो जमान फ्रेंचाइजियों के रडार पर होते क्योंकि फखर एक शानदार ओपनर बल्लेबाज हैं और तेजी से पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिनको रिटेन कर फ्रैंचाइजियों ने चौंका दिया