आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो ऑक्शन में चौंकाने वाली कीमत पर खरीदे गए 

Enter caption

आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 18 दिसंबर को जयपुर में सम्पन्न हो चुकी है। इस ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी खरीदे गए जिनको खरीदना चौंकाने वाला फैसला रहा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑक्शन में कई नए खिलाड़ियों का जमकर बोलबाला रहा । प्रभसिमरन सिंह, शिवम दूबे, वरुण चक्रवर्ती जैसे नए खिलाड़ी मंहगी कीमत पर खरीदे गए, जो इस साल पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे।

इस ऑक्शन में उन खिलाड़ियों को भी खरीदा गया जिनका पिछले वर्ष प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी भी खरीदे गए जो पिछले सीजन अनसोल्ड रहे थे। उन्हें भी अच्छी कीमत में खरीदा गया।

आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे है, जिनको खरीदने का फैसला बेहद चौंकाने वाला रहा।

#1. इशांत शर्मा

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पिछले सीजन अनसोल्ड रहे थे। इस सीजन के ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में जगह दी है। इशांत शर्मा ने साल 2017 में आईपीएल की 6 मैचों में खेलते हुए एक भी विकेट प्राप्त नहीं किया था। जबकि साल 2016 सीजन में भी 4 मैचों में उनको सिर्फ 3 विकेट ही प्राप्त हुए थे। इतने निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद भी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये से 35 लाख रुपये अधिक कीमत देकर खरीदा है।

इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के शानदार गेंदबाज हैं लेकिन टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। आईपीएल इतिहास में उन्होंने 76 मैच खेलते हुए 37.81 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं जबकि 8.17 रन प्रति ओवर की औसत से रन खर्च किए हैं। हालांकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/12 का रहा है।

दिल्ली में जन्में 30 वर्षीय इशांत शर्मा ने भारत की ओर से 90 टेस्ट मैचों में 267 विकेट, 80 एकदिवसीय मैचों में 115 विकेट और 14 टी20 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#2. युवराज सिंह

Yuvraj Singh

अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज युवराज सिंह की एक समय तूती बोलती थी। वे 2015 और 2016 में क्रमशः 14 करोड़ और 16 करोड़ में खरीदे गए थे। युवराज सिंह ने पिछले सीजन 6 मैचों में मात्र 65 रन बनाए थे। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर मात्र 22 रन था।

वे इस सीजन के ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे लेकिन चौथे राउंड में उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया। पिछले सीजन उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था। इस कीमत पर उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने खरीदा था। लेकिन पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण इलेवन पंजाब ने उन्हें इस सीजन रिलीज कर दिया था।

उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 128 मैच खेले हैं, जिसमें 24.78 की औसत से कुल 2652 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट लिए हैं जिसमें 2 बार हैट्रिक विकेट भी लिया है।

#3. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

बॉलिंग आलराउंडर अक्षर पटेल पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के इकलौते खिलाड़ी थे जिन्हें रिटेन किया गया था। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में मात्र 3 विकेट चटकाए थे।

इस खराब प्रदर्शन के बाद इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इस सीजन के ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 करोड़ रुपये में खरीद लिया। अक्षर पटेल को मिली यह कीमत बहुत चौंकाने वाली रही क्योंकि यह उम्मीद की जा रही थी कि इस सीजन वे भी अनसोल्ड रहेंगे या कम कीमत पर बिकेंगे। उम्मीद है इस वर्ष अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन करेंगे और एक बार फिर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खीचेंगे।

अक्षर पटेल ने आईपीएल में अब तक कुल 68 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.05 की औसत से 686 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए 28.93 की औसत से 61 विकेट चटकाए हैं।

#4. जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat

सौराष्ट्र के बाएं हाँथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपना आईपीएल कैरियर 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से शुरू किया था। लेकिन अधिक मौका न मिल पाने के कारण वो फ्लॉप साबित हुए। लेकिन 2017 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे। वे इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार से नीचे दूसरे स्थान पर रहे थे।

दो साल बैन झेलकर 2018 में वापस लौटी राजस्थान रॉयल्स टीम ने पिछले सीजन के ऑक्शन में उन्हें 11.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा था। पिछले सीजन वो सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था। लेकिन पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। वे 15 मैचों में मात्र 11 विकेट चटका सके जबकि उनकी गेंदबाजी इकोनॉमी 9.74 की रही।

इस खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस वर्ष उन्हें रिलीज कर दिया था। लेकिन ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने ही उन्हें 8.4 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीद लिया। यह फैसला बेहद चौकाने वाला रहा।

जयदेव उनादकट ने आईपीएल में अब तक 62 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.77 की औसत से 67 विकेट चटकाए हैं। जबकि इकॉनमी 8.39 की रही है।

जयदेव उनादकट ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। जबकि 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनादकट ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 18 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 22 विकेट चटकाए हैं।

#5. वरुण चक्रवर्ती

Enter caption

तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर वरुण चक्रवर्ती ने पिछले सीजन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हुए 10 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे लेकिन इनकी इकोनॉमी 4.74 की थी। इस सीजन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। जबकि इकोनॉमी 4.23 की रही थी। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। जबकि उन्हें 8.4 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया। जो कि उनकी बेस प्राइस से 42 गुना अधिक था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications