आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो ऑक्शन में चौंकाने वाली कीमत पर खरीदे गए 

cricket cover image

#2. युवराज सिंह

Ad
Yuvraj Singh

अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज युवराज सिंह की एक समय तूती बोलती थी। वे 2015 और 2016 में क्रमशः 14 करोड़ और 16 करोड़ में खरीदे गए थे। युवराज सिंह ने पिछले सीजन 6 मैचों में मात्र 65 रन बनाए थे। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर मात्र 22 रन था।

Ad

वे इस सीजन के ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे लेकिन चौथे राउंड में उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया। पिछले सीजन उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था। इस कीमत पर उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने खरीदा था। लेकिन पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण इलेवन पंजाब ने उन्हें इस सीजन रिलीज कर दिया था।

उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 128 मैच खेले हैं, जिसमें 24.78 की औसत से कुल 2652 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट लिए हैं जिसमें 2 बार हैट्रिक विकेट भी लिया है।

#3. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल

बॉलिंग आलराउंडर अक्षर पटेल पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के इकलौते खिलाड़ी थे जिन्हें रिटेन किया गया था। उन्होंने पिछले सीजन 9 मैचों में मात्र 3 विकेट चटकाए थे।

Ad

इस खराब प्रदर्शन के बाद इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इस सीजन के ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5 करोड़ रुपये में खरीद लिया। अक्षर पटेल को मिली यह कीमत बहुत चौंकाने वाली रही क्योंकि यह उम्मीद की जा रही थी कि इस सीजन वे भी अनसोल्ड रहेंगे या कम कीमत पर बिकेंगे। उम्मीद है इस वर्ष अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन करेंगे और एक बार फिर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खीचेंगे।

अक्षर पटेल ने आईपीएल में अब तक कुल 68 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19.05 की औसत से 686 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए 28.93 की औसत से 61 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications