#4. जयदेव उनादकट
सौराष्ट्र के बाएं हाँथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपना आईपीएल कैरियर 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से शुरू किया था। लेकिन अधिक मौका न मिल पाने के कारण वो फ्लॉप साबित हुए। लेकिन 2017 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट हासिल किए थे। वे इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार से नीचे दूसरे स्थान पर रहे थे।
दो साल बैन झेलकर 2018 में वापस लौटी राजस्थान रॉयल्स टीम ने पिछले सीजन के ऑक्शन में उन्हें 11.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा था। पिछले सीजन वो सबसे मंहगे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था। लेकिन पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। वे 15 मैचों में मात्र 11 विकेट चटका सके जबकि उनकी गेंदबाजी इकोनॉमी 9.74 की रही।
इस खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने इस वर्ष उन्हें रिलीज कर दिया था। लेकिन ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने ही उन्हें 8.4 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीद लिया। यह फैसला बेहद चौकाने वाला रहा।
जयदेव उनादकट ने आईपीएल में अब तक 62 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.77 की औसत से 67 विकेट चटकाए हैं। जबकि इकॉनमी 8.39 की रही है।
जयदेव उनादकट ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। जबकि 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनादकट ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 18 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 22 विकेट चटकाए हैं।
#5. वरुण चक्रवर्ती
तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर वरुण चक्रवर्ती ने पिछले सीजन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हुए 10 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे लेकिन इनकी इकोनॉमी 4.74 की थी। इस सीजन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। जबकि इकोनॉमी 4.23 की रही थी। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। जबकि उन्हें 8.4 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीद लिया। जो कि उनकी बेस प्राइस से 42 गुना अधिक था।