आईपीएल 2019 के लिए तैयारी तेज हो रखी है।18 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में 1003 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए हर टीम खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी। 1003 खिलाड़ियों में से 232 खिलाड़ी विदेशी हैं। वहीं, 800 अनकैप्ड खिलाड़ी है जिनमें से 746 भारतीय हैं। आईपीएल हर साल नए खिलाड़ियों को विश्व क्रिकेट के पटल पर छाप छो़ड़ने का मौका दे जाता है।
घरेलू मैदान पर हमेशा दस साबित होने वाले खिलाड़ी आईपीएल में अंडरडॉग बनकर सामने आते हैं और मैदान मार ले जाते हैं। पिछले कई आईपीएल के सीजन में ऐसा हुआ है।ऐसे में फ्रेंचाइजी की पैनी नजर गुमनाम और प्रतिभावान खिलाड़ी पर टिकी रहती है।
ऐसे में जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी जो नीलामी के समय दिग्गजों को भी पछाड़ सकते हैं।
#1 शिवम दूबे
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पिछले साल डेब्यू करने वाले शिवम दूबे ने इस साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बावजूद खूब सुर्खियां बटोरी। मैदान पर उनकी एक पारी ने लोगों को इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के तरफ देखने को मजबूर कर दिया। मुंबई टी20 लीग के एक मैच में प्रवीण ताम्बे के एक ओवर में 32 रन ठोकने के बाद शिवम चर्चा का विषय बन गए।
अपने छोटे से करियर में ही शिवम कई बार मुंबई की टीम को मुसीबत से बाहर निकाला है। 13 टी20 मैच खेल चुके शिवम का स्ट्राइक रेट 147.12 का है, जो उन्हें इस फटाफट क्रिकेट का नायाब हीरा बनाता है। इतना ही नहीं पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने खुद इस खिलाड़ी की तारीफ की है।
उन्होंने अपने लिखे एक कॉलम में इस बात का जिक्र किया कि आईपीएल की निलामी में यह खिलाड़ी दिग्गजों को भी मात देगा और इस खिलाड़ी की बोली काफी महंगी लगेगी। गावस्कर ने लिखा कि युवराज सिंह और सौरव गांगुली के बाद पहली बार किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को इतनी प्रवीणता से शॉट लगाते देखा गया है।