#3 फवाद अहमद (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद अपनी फिरकी के चलते इस आईपीएल में बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं। गेंद के साथ स्पिन और कम रन खर्च करने के चलते वह इस आईपीएल में हाथों हाथ बिक सकते हैं। 2013 में बिग बैश लीग में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया।
52 मैच में उन्होंने भले ही केवल 57 विकेट लिए हों लेकिन उनका इकॉनमी रेट 6.78 का रहा है। फवाद अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के रनों की रफ्तार लगाने में माहिर हैं। 2018 में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा है। उन्होंने 29 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते हुए काफी कम रन खर्चे हैं।
इस दौरान उनका औसत 14.79 रहा है। उनके प्रदर्शन को सही ठहराने के लिए यह आंकड़े ही काफी हैं। गौर फरमाने वाली बात यह है कि अगर इस साल का आईपीएल भारत या यूएई की धीमी पिचों पर खेला जाता है तो यह खिलाड़ी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेगा। यह वजह है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल में हर फ्रेंचाइजी खरीदना चाहेगी।