#4 वरुण चक्रवर्ती (भारत)
भारतीय क्रिकेट के अध्याय में घरेलू क्रिकेट से उभरकर कई खिलाड़ी सामने आए हैं। आर.अश्विन जैसे सरीखे खिलाड़ी इस बात का उदाहरण रहे हैं। हाल के दिनों में वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मदुराई पैंथर्स की ओर से खेलते हुए वरुण पर क्रिकेट के पंडितों की नजर पड़ी थी।
इस टूर्नामेंट में 10 मैच खेलते हुए वरुण ने सिर्फ 4.7 की इकोनॉमी से रन खर्च थे जो इन्हें और गेंदबाजों से अलग बनाता है। इस प्रदर्शन के चलते ही वह तमिलनाडु की टीम में जगह बनाने में सफल हुए थे। सोने पर सुहागा वाली बात ये कि उन्होंने इस दौरन 9 मैच में 22 विकेट अपने नाम किए थे। वरुण के इस प्रदर्शन के बाद उनकी फिरकी ने फ्रेंचाइजी को प्रभावित जरूर किया होगा। आईपीएल की इस सीजन की बोली लगने के दौरान इस खिलाड़ी के लिए लूट जरूर मचेगी।