5 खिलाड़ी जिन्होंने टीम से निकाले जाने के बाद दिखाया गुस्सा

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

#2 सौरव गांगुली

ganguly-1468435385-800

ये 2005 की बात है जब जॉन राइट के जाने के बाद ग्रेग चैपल को भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। उस समय कप्तान सौरव गांगुली थे जिनकी कप्तानी का प्रभाव उनके बल्लेबाजी पर पड़ रहा था। यही बात चैपल ने उन्हें कही कि उनके कारण पूरी टीम को परेशानी हो रही है। हालाँकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद गांगुली ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया था।

उसके बाद गांगुली को कप्तानी से तो हटा ही दिया गया, साथ ही टीम में भी उनकी जगह नहीं बची। गांगुली को इस बात का काफी दुःख था और सबको पता है कि ग्रेग चैपल को लेकर अब उनका क्या मत है।

इसके बाद गांगुली ने घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन कर एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी।

Quick Links