इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी KKR? क्यों धाकड़ ओपनर को किया जा सकता है रिलीज

Neeraj
Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

KKR Retentions Players List: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की सबसे सफल टीम है, जो तीन बार टाइटल को जीतने में सफल रही है। आईपीएल 2024 में केकेआर की टीम का कॉम्बिनेशन काफी शानदार था, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उसे भी अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को रिलीज करना होगा।

बीसीसीआई के नियमों के तहत बाकी फ्रेंचाइजी की तरह केकेआर भी अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। अब ये केकेआर के ऊपर है कि उसे किस खिलाड़ी को डायरेक्ट रिटेन करना है और किसे आरटीएम कार्ड के जरिए अपने दल में बनाए रखना है। इस दौरान धाकड़ ओपनर फिल साल्ट का पत्ता कट सकता है, क्योंकि पिछले सीजन में वह टूर्नामेंट के समापन से पहले टीम का साथ छोड़कर वापस अपने देश लौट गए थे। इसे फ्रेंचाइजी को झटका लगा था।

इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्हें केकेआर रिटेन कर सकती है और इसके पीछे की वजह भी बताएंगे।

KKR इन पांच खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

5. वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब तक पांच सीजन खेल चुके हैं और 70 मैचों में 82 विकेट झटक चुके हैं। पिछले सीजन में वरुण चक्रवर्ती ने 15 मैचों में 21 विकेट हासिल किए थे। टीम को विजेता बनवाने में उन्हें भी अहम रोल अदा किया था। केकेआर अपने प्रमुख स्पिनर को खोना नहीं चाहेगी और वो आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके उन्हें अपने दल में बनाए रख सकती है।

4. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह किस तरह के खतरनाक बल्लेबाज हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। रिंकू अपने खेल के जरिए भारत की टी20 टीम में भी जगह पक्की कर चुके हैं। केकेआर के लिए बाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका निभाता है। केकेआर को रिंकू का रिप्लेसमेंट ऑक्शन में मिल पाना आसान नहीं होगा। रिंकू को केकेआर RTM कार्ड के जरिए अपने साथ जोड़े रख सकती है।

3. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान की भूमिका निभाते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी से सभी को काफी प्रभावित किया था। फ्रेंचाइजी अपने कप्तान को एक बर फिर मेगा ऑक्शन से पहले 18 करोड़ में रिटेन कर सकती है।

2. सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील नरेन आईपीएल 2012 की टीम का हिस्सा बने हुए हैं और इस दौरान उन्होंने अनगिनत मौको पर अपनी उपयोगिता साबित की है। नरेन को केकेआर की फ्रेंचाइजी किसी भी हालत में अपने से अलग नहीं करना चाहेगी। नरेन गेंदबाजी और बल्ले से क्या-क्या कारनामे कर सकते हैं, इससे हर कोई अच्छे से वाकिफ है।

1. आंद्रे रसेल

पॉवर हिटर आंद्रे रसेल टीम के सह-मालिक शाहरुख खान के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। रसेल को केकेआर 14 करोड़ में डायरेक्ट रिटेन कर सकती है और इसमें उसे कोई परेशानी भी नहीं होगी। रसेल को अगर फ्रेंचाइजी रिलीज करने का फैसला लेती है, तो ये उसे लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now