क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप का अपना एक अलग स्वरूप होता है, इसलिए कोई खिलाड़ी टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करता है तो कोई वन-डे क्रिकेट में, तो कुछ खिलाड़ियों को टी20 का फॉर्मेट रास आता है l लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो अपने टीम के लिए हर एक फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और इन कई खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो टेस्ट, वन- डे और टी20 में अपनी प्रतिभा का परिचय ऑलराउंडर के तौर पर देते हैं l
यह भी पढ़ें: 6 बल्लेबाज जिन्होंने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाये हैं
आज हम बात करेंगे क्रिकेट के उन 5 चुनिन्दा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में न सिर्फ 10000 से अधिक रन बनाए हैं, बल्कि 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी लिए हैं:
# जैक्स कैलिस (अंतर्राष्ट्रीय रन- 25534, अंतर्राष्ट्रीय विकेट- 577)
जब भी भूत, भविष्य या वर्तमान में किसी ऑलराउंड क्रिकेट रिकॉर्ड की बात होगी तो जैक्स कैलिस का नाम निर्विवाद रूप से उस सूची में स्थान पाएगा l दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बरसों तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले कैलिस के नाम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 से अधिक रन दर्ज है l वहीं गेंदबाजी में कैलिस ने कुल 577 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेते हुए अपने आप को विश्व का महान ऑलराउंडर क्रिकेटर साबित किया है l 166 टेस्ट मैच और 328 वन डे इंटरनेशल के अलावा कैलिस ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 25 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं l
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# सनथ जयसूर्या (अंतर्राष्ट्रीय रन- 21032, अंतर्राष्ट्रीय विकेट- 440)
1990 के दशक में टी20 की तरह बल्लेबाजी करने वाले सनथ जयसूर्या भी विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में गिने जाते हैं l जयसूर्या ने भी विश्व क्रिकेट में 20000 से अधिक रन बनाने के साथ साथ 400 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए हैं l 100 से अधिक टेस्ट, 400 से अधिक वनडे खेलने वाले जयसूर्या ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 31 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं l सनथ जयसूर्या विश्व क्रिकेट के उन गिने चुने खिलाड़ियों में जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में तिहरे शतक का रिकॉर्ड दर्ज है l
# शाकिब अल हसन (अंतर्राष्ट्रीय रन- 11752, अंतर्राष्ट्रीय विकेट- 562)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है l बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में दस हजार से अधिक रन बनाए हैं l गेंदबाजी में भी उन्होंने 550 से अधिक विकेट चटकाए हैं l शाकिब ने अभी तक अपने करियर में 56 टेस्ट, 206 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैंl
# कार्ल हूपर (अंतर्राष्ट्रीय रन- 11523, अंतर्राष्ट्रीय विकेट- 307)
10000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रन और 300 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वालों की सूची में कार्ल हूपर का नाम चौंका देने वाला लग सकता है l परन्तु उनके क्रिकेट रिकार्ड यही दर्शाते हैं कि कार्ल हूपर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 329 मैच में कुल 11523 रन बनाने के साथ –साथ 307 अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी चटकाए हैं | कार्ल हूपर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 102 टेस्ट मैच में अपने देश वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है , वहीं उनके नाम 227 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है l
# शाहिद अफरीदी (अंतर्राष्ट्रीय रन- 11196, अंतर्राष्ट्रीय विकेट- 541)
कभी अपने नाम वन डे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रखने वाले शाहिद अफरीदी भी इस सूची के पांचवें सदस्य हैं l तेज लेग ब्रेक गेंदबाजी करने वाले अफरीदी ने अपने 524 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 541 विकेट लिए हैं l शाहिद अफरीदी ने बल्लेबाजी में भी 11000 से अधिक रन बनाए हैं l अफरीदी ने अपने करियर में 398 वनडे एवं 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के अलावा 27 टेस्ट भी खेलेl