हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपने करियर में 5000 टेस्ट रन पूरे किए हैं l टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले विराट कोहली सिर्फ छठे कप्तान है l विश्व क्रिकेट के विभिन्न देशों के कुछ धाकड़ बल्लेबाज और बेहतरीन कप्तान (एक कप्तान के तौर पर टेस्ट में 5000 रन) इस विशिष्ट क्लब में शामिल हैं l
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं
तो आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट में 5000 से ज्यादा रन बनाये हैं:
विराट कोहली, भारत (5104 रन)
सन 2011 में भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में पदार्पण करने वाले विराट कोहली इस विशिष्ट सूची में जुड़े सबसे नए-नवेले नाम है l विराट कोहली ने अभी तक 53 टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की है l इन 53 टेस्ट मैच में 254 नाबाद के अधिकतम स्कोर के साथ कोहली का बल्लेबाजी औसत 63.8 का रहा है l इन दौरान विराट कोहली ने 20 शतक और 12 अर्धशतक बनाए है l
स्टीफन फ्लेमिंग, न्यूजीलैंड (5156 रन)
न्यूजीलैंड के सफलतम कप्तानों में शुमार स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने देश का प्रतिनिधित्व 1994 से 2008 तक किया है l इन 14 वर्षों में फ्लेमिंग को 80 टेस्ट मैच में देश का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने एक कप्तान की हैसियत से कुल 5156 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 274 रहा l स्टीफन फ्लेमिंग ने इस दौरान 8 शतक और 31 अर्धशतक लगाए और उनका बल्लेबाजी औसत 40.60 का रहा है l
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
क्लाइव लॉयड, वेस्टइंडीज (5233 रन)
एक कप्तान के तौर पर सबसे पहले इस उपलब्धि को प्राप्त करने का श्रेय वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान तथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वकालीन महानतम खिलाड़ियों में से एक क्लाइव लॉयड के नाम है l 1966 से 1984 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले क्लाइव लॉयड ने कुल 74 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी की है l इन 74 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 51.30 की औसत से उन्होंने कुल 5233 रन बनाए l इस दौरान उन्होंने 242 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 14 शतक और 27 अर्धशतकीय पारी खेली है l
रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (6542 रन)
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के दिगज्ज बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग का भी नाम शामिल है l तक़रीबन 13000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पॉन्टिंग ने बतौर कप्तान 6542 रन बनाए l 1995-2012 की अवधि के बीच रिकी पोंटिंग ने 77 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है l इन 77 मैच के 140 पारी में पॉन्टिंग का बल्लेबाजी औसत 51.51 का रहा है और सर्वाधिक स्कोर 209 रहा l इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं l
एलेन बॉर्डर, ऑस्ट्रेलिया (6623 रन)
1978 से1994 तक ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले एलेन बॉर्डर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं l एलेन बॉर्डर एक समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड रखने वाले बल्लेबाज भी रह चुके हैं l पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान एलेन बॉर्डर ने बतौर कप्तान 93 टेस्ट मैच में 6623 रन बनाए l ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी के दौरान खेले गए 154 टेस्ट पारियों में एलेन बॉर्डर का बल्लेबाजी औसत 50.95 का रहा है l एक कप्तान के तौर पर 205 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले एलेन बॉर्डर ने 15 शतक और 36 अर्धशतक लगाए l
ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका (8659 रन)
2002 से 2014 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को विश्व क्रिकेट के युवा कप्तानों में से एक होने का गौरव प्राप्त है l साथ ही एक कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ग्रीम स्मिथ के नाम है l 109 टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी करने वाले ग्रीम स्मिथ ने 193 पारियों में 8659 रन बनाए है l एक कप्तान के तौर पर उन्होंने 25 टेस्ट शतक जड़े हैं, जिसमें 277 उनका सर्वाधिक स्कोर है l