विश्व क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर की बड़ी लम्बी पारी खेली है l कई खिलाड़ियों ने तो 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है l इन खिलाड़ियों की सूची में विश्व क्रिकेट इतिहास के कई महानतम बल्लेबाज शामिल रहे हैं, जिसमें भारत के सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी सहित श्रीलंका के कुमार संगकारा, महेला जयवर्द्धने और सनथ जयसूर्या के अलावा साउथ अफ्रीका के धुरंधर ऑलराउंडर रहे जैक कैलिस जैसे महान खिलाड़ियों के नाम हैं l इन शानदार क्रिकेटर्स के अतिरिक्त वर्तमान में भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत के कई ऐसे काबिल बल्लेबाज हैं, जो इन दिनों अपने क्रिकेट करियर में मैचों की लम्बी पारी खेल रहे हैं और आने वाले समय में 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं l
यह भी पढ़ें: भारत के वह तीन खिलाड़ी जिन्होंने 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं
आईये जानते हैं विश्व क्रिकेट के उन तीन बल्लेबाजों के नाम जो खेल सकते हैं 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच:
(टिप्पणी- यह रिकॉर्ड टेस्ट, वन डे, और टी20 के कुल योग का है)
रॉस टेलर (कुल अंतर्राष्ट्रीय मैच- 412)
न्यूजीलैंड के प्रतिभाशाली बल्लेबाज रॉस टेलर न सिर्फ अपनी टीम के बल्कि अंतर्राष्ट्रीय जगत के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं l न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले रॉस टेलर ने अपने बेहतरीन क्रिकेट करियर में अब तक कुल 412 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं l 94 टेस्ट, 90 टी20 अंतर्राष्ट्रीय और 228 वनडे खेलने वाले टेलर ने अभी तक कुल 16842 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं l 500 मैचों के आंकड़े से 88 मैच दूर रॉस टेलर वर्तमान समय में भी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हुए हैं l
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
विराट कोहली (कुल अंतर्राष्ट्रीय मैच- 392)
फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली वह नाम है, जो आने वाले समय में क्रिकेट में बल्लेबाजी के लगभग सभी रिकॉर्ड अपने नाम करने का माद्दा रखते हैं l न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि कप्तानी में भी लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले वाले विराट कोहली ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 392 मैच खेले हैं l इन 392 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 81 टेस्ट मैच, 239 वनडे, एवं 72 टी20 इंटरनेशल मैच शामिल हैं l
रोहित शर्मा (कुल अंतर्राष्ट्रीय मैच- 345)
345 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुके हिटमैन के नाम से विख्यात रोहित शर्मा को भी भविष्य में 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल सकने वाले बल्लेबाजों की सूची में रखा जा सकता है l भारत की तरफ से क्रिकेट के सभी प्रारूप खेलने वाले रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के उन- गिने चुने बल्लेबाजों में से हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूप टेस्ट (29 मैच), वनडे (218 मैच) और टी20 अंतर्राष्ट्रीय (98 मैच) में शतक लगाया है l