आईपीएल 2019 के शुरू होने में अब 6 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। खबरों की माने तो इसके लिए खिलाड़ी की नीलामी इसी साल 16 दिसंबर को गोवा में होगी। हालाँकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। नीलामी से पहले बीसीसीआई ने सभी टीमों से रिलीज खिलाड़ियों की सूची मांगी थी। मुंबई समेत कई टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया है। इसके साथ ही कई टीमों से खिलाड़ियों का फेरबदल भी किया है।
3 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस ने अपने साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को जोड़ा है। वहीं टीम ने श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजया और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज भी कर दिया है। अभी टीम कुछ और खिलाड़ियों की भी रिलीज कर सकती है। इसके साथ ही मुंबई इंडियन की टीम आईपीएल की नीलामी में कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ भी जोड़ना चाहेगी। पिछले सीजन में यह टीम नॉकआउट में भी नहीं पहुँच आई थी।
आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे जिसे मुंबई इंडियंस अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
#5 इयोन मॉर्गन
आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियन के नॉकआउट तक नहीं पहुँचने का सबसे बड़ा कारण था उनका मध्यक्रम। इसे मजबूती देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने खुद नंबर 4 पर बल्लेबाजी की लेकिन बार- बार टीम का मध्यक्रम फेल होता रहा। सलामी बल्लेबाज एवेन लुईस और सूर्यकुमार यादव ने लगातार टीम को विस्फोटक शुरुआत दी लेकिन नीचे के बल्लेबाज उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल आए।
ऐसे में इंग्लैंड के वनडे और टी-20 कप्तान ईयान मॉर्गन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। मॉर्गन पहले भी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। इसके साथ ही वह स्पिन के खिलाफ अच्छे बल्लेबाज भी हैं। उनका हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है और इसी वजह से मुंबई को उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहिए।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 तुषार देशपांडे
यह नाम भले ही कई लोगों को चौंकाने वाला लगे लेकिन यह गेंदबाजी मुंबई इंडियंस के लिए बेहतर साबित हो सकता है। घरेलू मैच में मुंबई के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले साल नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। मुंबई इंडियंस के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी अच्छा भारतीय तेज गेंदबाज नहीं है।
#3 बाबा अपराजित
तमिलनाडु का यह बल्लेबाज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुका है। वहां इन्हें एक भी मैच खेलना का मौका नहीं मिला। घरेलू मैच और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इसके बाबजूद आईपीएल 2018 की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। बाबा मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज होने के साथ ही गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में मुंबई इंडियन की टीम उन्हें जरुर अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#2 ओशैन थॉमस
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले ओशैन थॉमस ने अपनी गति और उछाल से सभी को प्रभावित किया है। दौरे पर अभी तक खेले 3 मैचों में उन्होंने सभी में शिखर धवन को बोल्ड किया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले ही ओवर में उन्होंने रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया। मैच के बाद रोहित ने भी उनकी जमकर तरीफ की। मुंबई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज की रिलीज भी किया है। उनकी जगह पर टीम थॉमस को जरुर अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
#1 शिमरोन हेटमायर
वेस्टइंडीज के यह विस्फोटक बल्लेबाज इस बार आईपीएल की नीलामी में सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हेटमायर ने अभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। 5 वनडे मैच में उन्होंने 140 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाये थे। विंडीज की घरेलू सीपीएल में भी उनका बल्ला जमकर बोला था। अभी तक खेले 16 टी-20 मैच में हेटमायर ने करीब 33 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। मुंबई के लिए मध्यक्रम में आकर वह विस्फोटक पारी खेली सकते हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें