#2 ओशैन थॉमस
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले ओशैन थॉमस ने अपनी गति और उछाल से सभी को प्रभावित किया है। दौरे पर अभी तक खेले 3 मैचों में उन्होंने सभी में शिखर धवन को बोल्ड किया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले ही ओवर में उन्होंने रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया। मैच के बाद रोहित ने भी उनकी जमकर तरीफ की। मुंबई ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज की रिलीज भी किया है। उनकी जगह पर टीम थॉमस को जरुर अपने साथ जोड़ना चाहेगी।
#1 शिमरोन हेटमायर
वेस्टइंडीज के यह विस्फोटक बल्लेबाज इस बार आईपीएल की नीलामी में सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हेटमायर ने अभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। 5 वनडे मैच में उन्होंने 140 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाये थे। विंडीज की घरेलू सीपीएल में भी उनका बल्ला जमकर बोला था। अभी तक खेले 16 टी-20 मैच में हेटमायर ने करीब 33 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं। मुंबई के लिए मध्यक्रम में आकर वह विस्फोटक पारी खेली सकते हैं।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें