5 Current Players Were Part In IPL 2008 Auction Also : वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल का सफर लगातार 17 सालों से जारी है। इस मेगा टी20 लीग के 18वें एडिशन का मेगा ऑक्शन अब से कुछ ही दिनों के बाद होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा। जिसमें कुल 574 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
आईपीएल के इस बार की नीलामी में शामिल खिलाड़ियों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो इस ब्लॉक बस्टर टी20 लीग के 2008 में शुरू हुए पहले सीजन की नीलामी में भी शामिल थे। तो चलिए आपको बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जो 2008 की नीलामी में बिके थे, जिसके बाद एक बार फिर से मेगा ऑक्शन में आएंगे नजर।
5.अजिंक्य रहाणे
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे अजिंक्य रहाणे आईपीएल में अब तक खेल रहे हैं। वो इस लीग में पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इससे पहले रहाणे 2008 के पहले सीजन में खेले थे। तब वो ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के द्वारा खरीदे गए थे।
4.पीयूष चावला
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल पीयूष चावला आज अनुभव के अलग ही लेवल पर पहुंच गए हैं। ये दिग्गज खिलाड़ी भी आईपीएल के पहले ही सीजन से नीलामी में शामिल हो रहा है। पीयूष चावला 2008 में ऑक्शन में थे, जहां उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था। जिसके बाद वो लगातार अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेलते हुए पिछले सीजन मुंबई इंडियंस से खेले। पीयूष चावला एक बार फिर से ऑक्शन में शामिल होंगे।
3..मनीष पांडे
आईपीएल इतिहास में भारत की तरफ से पहला शतक बनाने वाले मनीष पांडे इस लीग के पहले ही सीजन से खेल रहे हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज को 2008 में आरसीबी ने खरीदा था। जिसके बाद वो कई फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते हुए 2024 में केकेआर के साथ थे। मनीष पांडे एक बार फिर से ऑक्शन टेबल पर नजर आने वाले हैं।
2..आर अश्विन
टीम इंडिया के महान स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अपनी गेंदबाजी से आज बहुत ही खास मुकाम पर पहुंच चुके हैं। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2009 में की, लेकिन वो 2008 में के सत्र के लिए हुई पहली नीलामी में शामिल थे। अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने और लंबे समय इसी टीम से खेलते रहे। पिछले साल ये दिग्गज गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल था। वो 2025 में भी ऑक्शन में शामिल हैं।
1.ईशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपने करियर की शुरुआत में आईपीएल 2008 के दौरान ऑक्शन का हिस्सा थे। उस वक्त उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। इसके बाद ईशांत कुछ अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेलने के बाद आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स से खेले। ये दिग्गज इस बार भी ऑक्शन में शामिल है।