Players who represent two countries in T20 WC: 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फैंस में अभी से उत्साह बढ़ना शुरू हो गया है और कई देशों ने टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड भी घोषित कर दिए हैं। वर्ल्ड कप में हर बार कुछ हटकर देखने को मिलता है और इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है। इस बार का संस्करण वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला है। मेजबान यूएसए ने भी अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है, जिसमें कोरी एंडरसन का नाम भी है, जो पहले न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं।
कोरी एंडरसन अब यूएसए के लिए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। हालाँकि, यह पहली बार नहीं है, जब कोई खिलाड़ी दो अलग देशों के लिए टूर्नामेंट खेला हो। इससे पहले भी कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान टी20 वर्ल्ड कप में दो अलग टीमों का अलग-अलग संस्करण में प्रतिनिधत्व किया है और उनके बारे में ही हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
इन 5 खिलाड़ियों ने खेला है दो अलग देशों के लिए टी20 वर्ल्ड कप
1. डर्क नन्नेस (नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डर्क नन्नेस ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत नीदरलैंड्स के लिए 2009 में की थी और उसी साल उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका मिला था। हालाँकि, 2010 में आयोजित हुए संस्करण में वह ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा बने और कई मैचों में खेलते भी नजर आये। इस तरह नन्नेस पहले ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दो अलग देशों के लिए टूर्नामेंट खेला।
2. रूलोफ वैन डर मर्व (दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स)
इस लिस्ट में दूसरा नाम बाएं हाथ के स्पिनर रूलोफ वैन डर मर्व का है। मर्व ने अपने करियर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के साथ की थी और उनके लिए साल 2009 और 2010 में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप के दो संस्करण में हिस्सा लिया था। हालाँकि, कुछ समय बाद उनको लगातार मौके मिलना बंद हो गए और फिर उन्होंने नीदरलैंड्स की तरफ रूख किया। वैन डर मर्व ने अभी तक नीदरलैंड्स के लिए 2016, 2021 और 2022 में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। उम्मीद है कि इस बार के संस्करण में भी वह खेलते नजर आएंगे।
3. डेविड वीजे (दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया)
टी20 फॉर्मेट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से लोकप्रियता पाने वाले डेविड वीजे भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। वीजे ने भी अपने करियर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के साथ की थी और 2016 के संस्करण में प्रोटियाज टीम का हिस्सा भी थे। हालाँकि, बाद में उन्होंने कोलपाक डील साइन कर ली और दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए अयोग्य हो गए। हालाँकि, कुछ सालों बाद उन्होंने नामीबिया के लिए डेब्यू किया और फिर उनकी तरफ से 2021 और 2022 में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया।
4. मार्क चैपमैन (हांगकांग और न्यूजीलैंड)
29 वर्षीय मार्क चैपमैन वर्तमान में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं और उन्हें 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी स्क्वाड में चुना गया है। चैपमैन ने इससे पहले 2021 और 2022 के संस्करण में भी कीवी टीम की तरफ से हिस्सा लिया था। हालाँकि, इस खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत हांगकांग के साथ की थी और साल 2014 में आयोजित हुआ टी20 वर्ल्ड कप भी खेला था।
5. कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड और यूएसए)
बाएं हाथ के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन काफी समय तक न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने 2014 और 2016 का वर्ल्ड कप उनकी तरफ से ही खेला था। हालाँकि, बाद में वह यूएसए शिफ्ट हो गए और वहां जाकर घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा किया। इसी वजह से अब एंडरसन यूएसए टीम का हिस्सा बन चुके हैं और आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर आएंगे।