5 Indian Players Can be next Opener in place of Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया के खिताब जीतते ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। कप्तान रोहित शर्मा के जाने के बाद भारत की टी20 टीम में एक सलामी बल्लेबाजी की पोस्ट खाली हो गई है, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल का स्थान पक्का बताया जा रहा है। हालांकि अभिषेक शर्मा ने भी अब अपनी दावेदारी सलामी बल्लेबाज के रूप में ठोक दी है। ऐसे में अभिषेक शर्मा को भी 5 और खिलाड़ियों से इस स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के 5 प्रमुख दावेदार
ऋतुराज गायकवाड़
टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक 21 मुकाबले खेले हैं और इन मुकाबलों में उन्हें 18 में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इन 18 मुकाबलों में उन्होंने 35.71 के औसत से 500 रन बनाये हैं, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल रहा है। जिम्बाब्वे दौरे पर उन्हें नंबर 3 पर एक नया रोल निभाने का मौका मिला, जहाँ उन्होंने दूसरे मैच में 77 रन की पारी खेल अपनी प्रतिभा को दर्शाया है।
साईं सुदर्शन
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले साईं सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है। भारत के लिए उन्हें अभी तक वनडे मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जहाँ उन्होंने 3 मैच में 127 रन बनाये जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल रहे। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने दूसरे मैच में डेब्यू किया लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
इशान किशन
भारतीय टीम से बाहर चल रहे इशान किशन को भी सलामी बल्लेबाज के रूप मे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इशान किशन की वापसी कब होती है यह अभी तय नहीं है लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 27 मैचों में सलामी बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 25 से भी कम औसत से 662 रन बनाये हैं।
शुभमन गिल
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल इस दौड़ में सबसे आगे हैं। लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने अभी तक खेले 16 मैच में सलामी बल्लेबाजी की है। इन मुकाबलों में उन्होंने 25 से भी कम औसत के साथ 368 रन बनाये हैं।
यशस्वी जायसवाल
रोहित शर्मा के जाने के बाद यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह टीम इंडिया के हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 मैच खेले हैं, जिसमें सलामी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 502 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 33 से अधिक का रहा और उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक भी लगाया है।