विराट, रोहित और जडेजा के बाद इन 3 खिलाड़ियों का भी T20I करियर लगभग खत्म

*
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का टी20 करियर हो सकता है खत्म

3 Indian Cricketers T20I Career Almost Over: भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न अभी तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। हालांकि वर्ल्ड कप जीत के 24 घंटे के अंदर फैंस को तीन बड़े झटके लगे थे। दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला किया था।

इन तीनों ने संन्यास का ऐलान करते हुए युवाओं को मौका देने की बात कही थी। इन तीन दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास के साथ कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिनकी वापसी अब टी20 इंटरनेशनल में होती नहीं दिख रही है। ऐसे में आज हम आपको 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका टी20 इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो गया है।

इन तीन भारतीय खिलाड़ियों का T20I करियर लगभग खत्म

3. रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए निरंतर रूप से टेस्ट फॉर्मेट खेलते हुए नजर आते हैं। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी को हालांकि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में काफी कम मौका मिलता है। रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें भारत की टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। अश्विन ने अपने करियर में अबतक भारत के लिए 65 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमें वह 72 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। अश्विन अपने करियर में हमेशा युवाओं को मदद भी करते रहे है। ऐसे में वह जल्द ही टी20 इंटरनेशनल को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।

2. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के सबसे सफल मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें भारत की टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 दिसंबर 2023 को खेला था। अय्यर ने हालांकि आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था और केकेआर को खिताब दिलाया था लेकिन भारतीय टीम में अभी शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह जैसे कई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मौजूद हैं जो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में खेलते हैं। ऐसे में इन्हें पछाड़कर टीम में अय्यर का वापसी करना लगभग नामुमकिन है।

1. केएल राहुल

भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे केएल राहुल टी20 टीम से लगातार नजरअंदाज किए जा रहे हैं। राहुल को लंबे समय से भारत की टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 20222 के सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। इस मुकाबले के बाद से चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को कोई मौका नहीं दिया है। राहुल को लगातार नजर अंदाज किए जाने से यही लगता है कि उनका टी20 इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो चुका है।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now