5 खिलाड़ी जिनपर इंडिया 'ए' के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सभी की नज़रें होंगी

CRICKET-T20-IPL-IND-DELHI-GUJARAT

अगले महीने शुरू हो रहे दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के लिए बीसीसीआई ने इंडिया 'ए' टीम का ऐलान कर दिया है। वह टीम को त्रिकोणीय श्रंखला और 2 चार दिवसीय मैच खेलने हैं। टीम सभी वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल और घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम में कई नामचीन खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें मनीष पाण्डे, अक्षर पटेल और करुण नायर जैसे नाम शामिल हैं। भारत की टीम 2019 विश्वकप की तैयारी में भी जुट गयी है। इन सभी खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाने का मौका भी है। आज हम इसी में से 5 खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनके लिए यह दौरा बहुत बड़ा मौका है: बेसिल थम्पी आईपीएल 2017 में थम्पी गुजरात लायंस का हिस्सा थे और अपनी तेज़ और सटीक गेंदबाजी से थम्पी ने सभी को प्रभावित किया। जहाँ गुजरात की टीम प्ले ऑफ तक भी नहीं पहुँच पाई वहीं थम्पी को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट' का अवार्ड मिला। आईपीएल से पहले केरल के इस गेंदबाज को शायद कोई नहीं जानता था लेकिन तेज़ गेंदबाजी और सटीक यॉर्कर से लोग उनमें भारतीय टीम का भविष्य देखने लगे। गुजरात लायंस के लिए थम्पी ने 11मैचों में 12 झटके। भारतीय टीम को हमेशा से ऐसे गेंदबाज की खोज रही है जो लगातार यॉर्कर्स फ़ेंक सके। बुमराह और भुवनेश्वर को छोड़ कर अभी भी टीम के पास कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है। दक्षिण अफ्रीका की तेज़ पिचों पर देखना दिलचस्प होगा कि थम्पी कैसा प्रदर्शन करते हैं?मोहम्मद सिराज mohammed-siraj-1493609479-800 रणजी ट्राफी 2016-17 में 41 विकेट लेकर पहली बार सिराज चर्चा में आये थे। ईरानी ट्राफी में भी गुजरात के खिलाफ अपने सटीक बाउंसर से सिराज ने सभी का दिल जीत लिया। सिराज के ऐसे प्रदर्शन को देखकर आईपीएल की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 2.6 करोड़ में खरीदा। आईपीएल में खेले अपने 6 मैचों में सिराज ने 10 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सिराज दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे। इस दौरे में अच्छा प्रदर्शन सिराज के करियर को नया मुकाम दिला सकता है। क्रुणाल पांड्या CRICKET-T20-IPL-IND-MUMBAI-GUJARAT क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल के 2016 और 2017 के संस्करण के जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो एक भरोसेमंद ऑल-राउंडर के रूप में उभरे हैं। आईपीएल 2017 में पांड्या ने 34.71 की औसत से 243 रन बनाने के साथ 6.82 की इकॉनमी से 10 भी लिए थे। क्रुणाल अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन से टीम में संतुलन लाते हैं और आईपीएल के फाइनल में क्रुणाल के दबाव में खेली पारी की वजह से ही मुंबई इंडियंस आईपीएल का ख़िताब जीत पाई थी। पांड्या मध्यक्रम में कहीं भी बल्लेबाजी सकते हैं और लम्बे छक्के लगाने में भी माहिर हैं। भारतीय पिचों पर तो पांड्या की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों जबरदस्त रही है लेकिन अब देखना होगा कि वह ऐसा ही खेल दक्षिण अफ्रीका के तेज़ पिचों पर भी दिखा सकते हैं या नहीं।अनिकेत चौधरी aniket_0802afp_875-1487434269-800 अनिकेत उन तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं जो लगातार 140 किमी प्रति घंटे की तेज़ी से गेंद फेंक सकते हैं। अनिकेत को पहली बार ग्रेग चैपल ने 2008 में देखा था। चौधरी के सटीक गेंदबाजी की वजह से उन्हें 2011 रणजी सीजन में ही राजस्थान के लिए खेलने का मौका मिल गया। चोट की वजह से वो कई बार टीम से अंदर बहर होते रहे लेकिन 2016 में वो पूरी तरह फिट होकर लौटे तो पहले से भी ज्यादा धारदार हो गये थे। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुए हाल ही के सीरीज में उन्हें नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया था, साथ ही फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें इंडिया 'ए' की तरफ से खेलने का मौका भी मिला था। अनिकेत चौधरी आईपीएल 2017 में आरसीबी टीम का हिस्सा थे जहाँ वो सिर्फ 5 विकेट ही लेने में सफल हुए लेकिन इंडिया 'ए' टीम में जगह मिलने से यह साफ हो जाता है कि बीसीसीआई उनमे भारतीय टीम का भविष्य देख रही है। उनके पास अब मौका है कि उम्मीदों पर खड़े उतरें।प्रियांक पंचाल priyank-panchal-1484630321-800-1486113182-800 जहाँ सभी युवा खिलाड़ी आईपीएल की मदद से अपनी छाप छोड़ते है वही प्रियांक ने रणजी ट्राफी की मदद से अपने आप को साबित किया है। गुजरात के लिए खेलते हुए रणजी ट्राफी 2016-17 में प्रियांक ने 5 शतकों की मदद से 1310 रन बनाये थे। वो 2008 से ही प्रथम श्रेणी टीम का हिस्सा हैं लेकिन हाल के प्रदर्शन से प्रियांक को इंडिया 'ए' टीम में जगह मिली है। अब यह देखना रोचक होगा कि गुजरात का यह बल्लेबाज अफ़्रीकी सरजमीं पर किस प्रकार प्रदर्शन करता है क्योकिं इस दौरे पर अच्छा खेल उन्हें भारतीय टीम में भी जगह दिला सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications