#4 जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया की गेंदबाजी के रीढ़ माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह का किरदार गेंदबाजी में सबसे महत्वपूर्ण होने वाला है। वे ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी स्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। चाहे शुरुआती ओवर हो या फिर अंतिम के ओवर, हर जगह वो बल्लेबाज को तंग कर सकते हैं।
कप्तान कोहली को जब भी रन रोकना हो या फिर विकेट लेना हो तो वो जसप्रीत बुमराह को ही याद करते हैं। अगला विश्व कप इंग्लैंड में होने वाला है और वहां की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती हैं। ऐसे में बुमराह उन पिचों पर काफी घातक साबित हो सकते हैं।
#3 ऋषभ पंत
अगले विश्व कप में भले ही महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे कमान संभालते हुए नजर आएं लेकिन अगर ऋषभ पंत का नाम भी टीम में शामिल हो तो ये कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। ऋषभ पंत आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और किसी भी वक़्त मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं।
भले ही अभी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन अपने छोटे से करियर में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है। टीम इंडिया को विश्व कप में उनके जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज की सख्त जरूरत है।