#2 हार्दिक पांड्या
इस समय हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सबसे उभरते हुए सितारों में से एक हैं। एशिया कप में चोटिल हो जाने के बाद वो पुनः टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। टीम में एक अच्छा ऑलराउंडर होना टीम के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि जरुरत पड़ने पर वो गेंद के साथ साथ बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम होता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि हार्दिक एक उच्च कोटि के ऑलराउंडर हैं और टीम को जीतवाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देते हैं। यही कारण है अगले विश्व कप में वो टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
#1 अंबाती रायडू
इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल का खिताब दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू टीम इंडिया के लिए विश्व कप में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। अब तक भारत की तरफ से उन्होंने 45 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 51.68 की शानदार औसत के साथ 1447 रन बनाए हैं।
ये बेहतरीन आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि उनमें काबिलियत है कि वो विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं और मध्यक्रम में अच्छा ख़ासा रन बना सकते हैं। आपको बता दें कि एकदिवसीय और टी-20 पर ध्यान देने के लिए उन्होंने इसी साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।