5 खिलाड़ी जो विराट कोहली से आईसीसी वन-डे रैंकिंग का पहला स्थान छीन सकते हैं

Enter caption

इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान समय में विराट कोहली वन-डे रैंकिंग में टॉप पर हैं। प्रदर्शन में निरन्तरता के कारण मौजूदा समय में भारतीय कप्तान को श्रेष्ठ क्रिकेटर माना जाता है। रिकॉर्ड भी बोलते हैं। 2014 के इंग्लैंड दौरे में फ्लॉप रहने के बाद इस बार विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की सभी कमजोरियों को दूर करते हुए बेहतरीन खेल वहां दिखाया।

विराट कोहली की ख़ास बात यह है कि उनमें रनों की भूख कभी खत्म नहीं होती। एक और चीज उन्हें विशेष बनाती है वह है गलतियों में सुधार करते हुए आगे बढ़ना। सफेद गेंद के प्रारूप में उन्होंने चौंकाने वाला खेल दिखाकर विश्व के महान बल्लेबाजों में खुद का नाम शामिल कराया है। लोग उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हैं।

इस समय भारतीय कप्तान आईसीसी की वन-डे रैंकिंग में एक नम्बर पर काबिज है और अन्य कई अच्छे खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। इसके बाद भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो उन्हें रैंकिंग में एक नम्बर के स्थान से नीचे लाकर खुद को स्थापित करने में सक्षम हैं। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात यहां करेंगे।


5. बाबर आजम

Enter caption

पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारूप में निरंतर अच्छा खेल दिखाने में यह खिलाड़ी सबसे आगे है। सभी नए खिलाड़ियों में पाक की तरफ से बाबर आज़म श्रेष्ठ है। छोटे समय में उन्होंने अपनी जबरदस्त तकनीक से खुद को साबित किया है। वन-डे में आजम का औसत 52 का है जो काफी अच्छा है। फ़िलहाल वन-डे क्रिकेट में वे छठे स्थान पर हैं और इसमें और सुधार करते हुए आगे आ सकते हैं।

इस तरह के कौशल वाला खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली का स्थान भी ले सकता है लेकिन उन्हें अभी कड़ी मेहनत करते हुए और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। विराट कोहली फ़िलहाल उनसे काफी आगे हैं।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज और ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

4. केन विलियमसन

Enter caption

तकनीकी रूप से काफी मजबूत और मैदान पर शांत स्वभाव के लिए केन विलियमसन को जाना जाता है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा उन्हें माना जाता है। कप्तानी के साथ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी विलियमसन बखूबी निभाते हैं। ख़ास बात यह है कि वे क्रिकेट के तीनों प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और हर परिस्थिति में निरन्तरता दर्शाते हैं। आगे आकर बढ़िया नेतृत्व और बल्लेबाजी उनकी टीम के जीत में प्रमुख भूमिका निभाती है।

वन-डे क्रिकेट में इस कीवी कप्तान का औसत 47 का है और इसे कहीं से कम नहीं कहा जा सकता है। टीम के बल्लेबाजी क्रम में संतुलन ही उनकी बल्लेबाजी से बनता है। तकनीक से साथ रन बनाना उनकी मुख्य विशेषता है। फ़िलहाल आईसीसी रैंकिंग में उनका स्थान 8वां है लेकिन लगातार खेलते हुए अच्छे प्रदर्शन के बल पर वे पहला स्थान हासिल करने की क्षमता रखते हैं। उनकी कला और कौशल में शक नहीं किया जा सकता।

3. शिखर धवन

Enter caption

इस भारतीय बल्लेबाज को सफेद गेंद का धाकड़ खिलाड़ी माना जाता है। इनका बल्ला चलता है तो परिस्थितियां और बाकी चीजें पीछे छूट जाती है तथा मैदान पर रन बरसते हैं। भारतीय टॉप ऑर्डर में धवन एक मुख्य भूमिका अदा करते हैं। उनकी शुरूआती पारी के बाद टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मुश्किल नहीं होती। आक्रामकता उनके खेल का एक ख़ास हिस्सा है।

गब्बर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के साथ कई बार ओपनिंग साझेदारी कर टीम की जीत में अपना बेहतरीन योगदान दिया है। बड़े मैचों में धवन का बल्ला हमेशा बोलता है। फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में धवन का पांचवां स्थान है लेकिन जबरदस्त प्रदर्शन के बल पर इसे आगे भी लेकर जाया जा सकता है। पहला स्थान प्राप्त करने के लिए थोड़ी मेहनत और निरंतरता की जरूरत रहेगी लेकिन उनके लिए ऐसा करना नामुमकिन तो कहीं से भी नजर नहीं आता है।

2. जॉनी बैर्स्टो

Enter caption

वर्तमान इंग्लैंड टीम में यह खिलाड़ी सबसे ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलता है और गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित होता है। इंग्लैंड क्रिकेट में उन्होंने अपने खेल में काफी अच्छा सुधार किया है और प्रदर्शन में भी नियमितता बरकरार रखी है।

सफ़ेद गेंद के खेल में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने हर पल का शानदार तरीके से लुत्फ़ उठाया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने कई बार टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है। अगले साल होने वाले आईसीसी विश्वकप के लिए इंग्लैंड की टीम में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। इस समय आईसीसी की वन-डे रैंकिंग में उनका दसवां स्थान है लेकिन इसे ऊपर लाकर पहला स्थान प्राप्त करने की क्षमता उनमें है। हालांकि यह करना काफी मुश्किल लगता है लेकिन क्रिकेट में कुछ भी नामुमकिन कभी नहीं होता यह बात अंतिम सत्य है।

1. रोहित शर्मा

Enter caption

रोहित शर्मा के लिए हिट-मैन सबसे लोकप्रिय शब्द है। शतक बनाने के बाद लम्बे समय तक खेलते रहना इनकी आदत है। तीन बार वन-डे क्रिकेट में दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते समय किसी भी गेंदबाज के बारे में कुछ नहीं सोचते। दूसरे शब्दों में कहें तो सभी गेंदबाजों की बराबर धुनाई रोहित शर्मा करते हैं। पुल शॉट से गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुँचाना भी इनके मुख्य कामों में से एक है।

भारत के लिए वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। वर्तमान समय में विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में नम्बर एक से हटाने के प्रबल और मुख्य दावेदारों में रोहित शर्मा का नाम है। वन-डे रैंकिंग में उनका दूसरा स्थान इस समय है और कुछ समय लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्हें एक नम्बर का स्थान हासिल करने में भी कोई समस्या नहीं आएगी।

Quick Links