4. केन विलियमसन
तकनीकी रूप से काफी मजबूत और मैदान पर शांत स्वभाव के लिए केन विलियमसन को जाना जाता है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा उन्हें माना जाता है। कप्तानी के साथ बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भी विलियमसन बखूबी निभाते हैं। ख़ास बात यह है कि वे क्रिकेट के तीनों प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और हर परिस्थिति में निरन्तरता दर्शाते हैं। आगे आकर बढ़िया नेतृत्व और बल्लेबाजी उनकी टीम के जीत में प्रमुख भूमिका निभाती है।
वन-डे क्रिकेट में इस कीवी कप्तान का औसत 47 का है और इसे कहीं से कम नहीं कहा जा सकता है। टीम के बल्लेबाजी क्रम में संतुलन ही उनकी बल्लेबाजी से बनता है। तकनीक से साथ रन बनाना उनकी मुख्य विशेषता है। फ़िलहाल आईसीसी रैंकिंग में उनका स्थान 8वां है लेकिन लगातार खेलते हुए अच्छे प्रदर्शन के बल पर वे पहला स्थान हासिल करने की क्षमता रखते हैं। उनकी कला और कौशल में शक नहीं किया जा सकता।