1. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के लिए हिट-मैन सबसे लोकप्रिय शब्द है। शतक बनाने के बाद लम्बे समय तक खेलते रहना इनकी आदत है। तीन बार वन-डे क्रिकेट में दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते समय किसी भी गेंदबाज के बारे में कुछ नहीं सोचते। दूसरे शब्दों में कहें तो सभी गेंदबाजों की बराबर धुनाई रोहित शर्मा करते हैं। पुल शॉट से गेंद को दर्शक दीर्घा में पहुँचाना भी इनके मुख्य कामों में से एक है।
भारत के लिए वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। वर्तमान समय में विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में नम्बर एक से हटाने के प्रबल और मुख्य दावेदारों में रोहित शर्मा का नाम है। वन-डे रैंकिंग में उनका दूसरा स्थान इस समय है और कुछ समय लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्हें एक नम्बर का स्थान हासिल करने में भी कोई समस्या नहीं आएगी।