5 बल्लेबाज जो टी20 में पहला दोहरा शतक बना सकते हैं 

वनडे में रोहित के नाम तीन दोहरे शतक हैं
वनडे में रोहित के नाम तीन दोहरे शतक हैं

#4 कॉलिन मुनरो, न्यूज़ीलैंड

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मुनरो के नाम 3 शतक
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मुनरो के नाम 3 शतक

इस फ़ेहरिस्त में अगला नाम भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ का ही है, न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो भी क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट के बादशाह माने जाते हैं। कुछ दिनों पहले तक उनके नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड था, वह अपने ही हमवतन मार्टिन गप्टिल और भारत के रोहित शर्मा के साथ संयुक्त तौर पर नंबर-1 पर थे। इन तीनों के ही नाम 3-3 शतक थे, लेकिन विंडीज़ के ख़िलाफ़ लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 में रोहित शर्मा ने चौथा शतक लगाते हुए इन दोनों को पीछे छोड़ दिया। कॉलिन मुनरो ने न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक 48 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं जिनमें उनके नाम लाजवाब 161.23 की स्ट्राइक रेट और 33.60 की औसत के साथ 1277 रन हैं। मुनरो की खेलने की शैली को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि जिस दिन वह पूरे 20 ओवर खेल गए तो हो सकता है क्रिकेट जगत टी20 में पहला दोहरा शतक भी देख ले।

Quick Links