5 बल्लेबाज जो टी20 में पहला दोहरा शतक बना सकते हैं 

वनडे में रोहित के नाम तीन दोहरे शतक हैं
वनडे में रोहित के नाम तीन दोहरे शतक हैं

#3 मार्टिन गप्टिल, न्यूज़ीलैंड

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन गप्टिल के नाम
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रन गप्टिल के नाम

इस फ़ेहरिस्त में अगला नाम एक और कीवी खिलाड़ी का है, दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल भी क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही शतक के मामले में रोहित शर्मा ने गप्टिल को पीछे छोड़ दिया हो लेकिन सबसे ज़्यादा रनों के मामले में न्यूज़ीलैंड का ये खिलाड़ी इस फ़ॉर्मेट का बादशाह है। 75 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मार्टिन गप्टिल के नाम 2271 रन हैं और वह फ़िलहाल सबसे ऊपर खड़े हैं। गप्टिल के ये रन 132.88 की स्ट्राइक रेट और 34.40 की औसत के साथ आए हैं, जिनमें 3 शतक भी शामिल हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने के लिए उनके पक्ष में जो एक और चीज़ जाती है वह है वनडे क्रिकेट में उनके द्वारा खेली गई 237 नाबाद रनों की पारी। यानी किस तरह सीमित ओवर क्रिकेट में भी शतक लगाने के बाद अपनी पारी को एक और शतक की ओर मोड़ना है इसका अनुभव मार्टिन गप्टिल के पास मौजूद है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़