#2 आरोन फ़िंच, ऑस्ट्रेलिया
अगर टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल के नाम है तो टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ आरोन फ़िंच ने भी किया है। फ़िंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 46 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेले हैं, जिनमें उनके नाम दो शतक मौजूद हैं। फ़िंच की औसत भी शानदार है, उन्होंने 1601 रन बनाए हैं और इसमें उनकी औसत 41 की रही है जबकि स्ट्राइक रेट भी 158.51 का रहा है। इतना ही नहीं फ़िंच ने जो दो शतक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बनाए हैं, वह दोनों ही 150+ का है। जबकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके द्वारा खेली गई 172 रनों की पारी आज तक इस फ़ॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी है। यही वजह है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में दोहरा शतक लगा सकने वाली इस फ़ेहरिस्त में उनका नाम दूसरे नंबर पर रखा गया है।