#1 रोहित शर्मा, भारत
सफ़ेद गेंद और रंगीन जर्सी में मौजूदा दौर के सबसे बड़े बल्लेबाज़ों का ज़िक्र हो तो भारतीय क्रिकेट टीम की इस रन मशीन का नाम सबसे आगे शुमार रहेगा। रोहित शर्मा, दाएं हाथ के इस क्लासिक बल्लेबाज़ ने सीमित ओवर क्रिकेट में एक अलग पहचान बना ली है। हाल ही में रोहित शर्मा ने विंडीज़ के ख़िलाफ़ लखनऊ में 111* रनों की पारी खेलने के साथ ही सबसे ज़्यादा शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। साथ ही साथ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने से वह बस 69 रन ही दूर हैं। रोहित शर्मा ने अब तक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 86 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 33.89 की औसत और 138.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 2203 रन हैं। रोहित ने इस टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 4 और घरेलू टी20 में 2 यानी टी20 फ़ॉर्मेट में कुल 6 शतक लगाए हैं। यही वजह है कि इस फ़ेहरिस्त में रोहित का नाम सबसे ऊपर यानी नंबर-1 पर रखा गया है, और भला जिस खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक हों, तो फिर टी20 में वह इस कारनामे को दोहराने का सबसे बड़ा दावेदार कैसे नहीं होगा ?